Last Updated:
तेज गेंदबाज लियाम मैकार्थी ने बिना कोई विकेट लिए अपने 4 ओवर में 81 रन दिए. वह टी20 क्रिकेट में चार ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. जबकि किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाज की ओर से 4 ओव…और पढ़ें

लियाम मैकार्थी विंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करना भूल गए .
हाइलाइट्स
- दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकार्थी ने 4 ओवर में 81 रन खर्च किए
- टी20 क्रिकेट में यह किसी गेंदबाज का दूसरा सबसे महंगा ओवर है
- टेस्ट खेलने वाली टीम के किसी गेंदबाज का यह सबसे महंगा ओवरहै
नई दिल्ली. आयरलैंड के तेज गेंदबाज लियाम मैकार्थी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. मैकार्थी किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाज की ओर से टी20 में चार ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं जबकि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में वह दूसरे सबसे महंगे बॉलर बने. मैकार्थी की गेंदों पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे. ओपन ईविन लुईस से लेकर रोमारियो शेफर्ड ने इस गेंदबाज की गेंदों पर खूब चौके छक्के जड़े.मैकार्थी की खराब गेंदबाजी का नतीजा रहा कि वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 256 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया.
शिमरोन हेटमायर और डेब्यू करने वाले कासी कार्टी ने लियान मैकार्थी के पहले ओवर में ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 18 रन बटोरे. मैकार्थी ने अपने दूसरे ओवर में अच्छी वापसी की और सिर्फ छह रन दिए. हालांकि कार्टी और रोमारियो शेफर्ड ने डेथ ओवरों में उनके आखिरी दो ओवरों में उनकी गेंदबाजी पर असर डाला और 12 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के लगाए.
एविन लुईस ने 44 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली
एविन लुईस ने 44 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उन्होंने ये रन 206.81 की स्ट्राइक रेट से बनाए. वहीं कप्तान और विकेटकीपर शाई होप ने 27 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया. कासी कार्टी ने भी 22 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए और टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया.रोमारियो शेफर्ड ने 6 गेंदों पर 19 रन बनाए जिसमें 3 छक्के शामिल थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
.