Let Indian Wrestling Federation Run In Peace Says Sanjay Singh On Union Sports Ministry Suspension Of WFI | खेल मंत्रालय ने खत्म की WFI की मान्यता तो संजय सिंह बोले

Sanjay Singh On Sakshi Malik: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को निलंबित कर दिया है. इसको लेकर संजय सिंह ने कहा कि  ब नया महासंघ बना था तो उन्हें (बृजभूषण सिंह को) विदा कर दिया गया था और साक्षी मलिक ने भी सन्यास की घोषणा कर दी. ऐसे में दोनों लोग शांति से संघ को चलने दें. 

संजय सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि वे दोनों रिटायर हो चुके हैं, इसलिए अब दोनों को महासंघ को शांति से चलने देना चाहिए. उन्होंने कहा, “वह (बृजभूषण सिंह) और मैं अलग-अलग समुदाय से हैं तो हम रिश्तेदार कैसे हो सकते हैं? जब वह महासंघ के अध्यक्ष थे तो मैं संयुक्त सचिव था. ऐसे में उस समय हमारे बीच एक रिश्ता और दोस्ती थी.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *