Left the sewing work and started this work, now earning good profit – News18 हिंदी

सौरभ वर्मा/रायबरेली: कहते हैं अगर मेहनत से कोई भी काम किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है. यह कहावत रायबरेली के रहने वाले मोहम्मद सफीक पर बिल्कुल सटीक बैठती है. क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत व लगन के बल पर कुछ ऐसा किया, जो दूसरों के लिए मिसाल बन गया.

दरअसल, रायबरेली जिले के कस्बा शिवगढ़ अंतर्गत बैंती गांव के रहने वाले मोहम्मद सफीक घर पर रहकर कपड़ा सिलाई कर परिवार का भरण पोषण करते थे. लेकिन इससे उनके परिवार का गुजारा नहीं हो रहा था. एक दिन उनके घर गांव के ही रहने वाले मोहम्मद सलीम आए, जिनसे उन्होंने कुछ नया काम शुरू करने के बारे में जानकारी ली, तो उन्होंने सफीक को मुर्गी पालन करने के बारे में बताया. क्योंकि सलीम पहले से ही मुर्गी पालन का काम कर रहे थे, तो उन्होंने कहा कि इसमें कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

किराए पर जमीन लेकर शुरू किया था काम

सलीम से मुर्गी पालन के काम के बारे में जानकारी हासिल करके सफीक ने अपने पड़ोस के चितवनिया गांव में किराए पर जमीन लेकर मुर्गी पालन का काम शुरू कर दिया. जिससे वह कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. सफीक के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2020 में 10 बिस्वा जमीन किराए पर लेकर मुर्गी पालन का काम शुरू किया था. अब वह उससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, वह बताते हैं कि इस काम से उन्हें घर बैठे अच्छी कमाई हो जाती है.

कम लागत में ज्यादा मुनाफा

मोहम्मद शफीक बताते हैं कि उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर किराए पर जमीन ली. उसके बाद मुर्गी फार्म बनाकर मुर्गी पालन का काम शुरू कर दिया. वह बीते 3 वर्षों से मुर्गी पालन का काम कर रहे हैं. आगे की जानकारी देते हुए बताते हैं कि इस काम में उनकी 60 से 70 हजार रुपए की लागत आती है, तो वहीं लागत के सापेक्ष सालाना दो से ढाई लाख रुपये आसानी से कमाई हो जाती है.

मोबाइल से हो जाती है बिक्री

लोकल 18 से बात करते हुए मोहम्मद सफीक बताते हैं कि मुर्गी फार्म में तैयार मुर्गियों को बिक्री के लिए उन्हें कहीं भी आना जाना नहीं पड़ता. घर बैठे मोबाइल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से इनकी बिक्री हो जाती है. उनके बाजार आने-जाने का भी खर्च बच जाता है.

Tags: Hindi news, Local18, Success Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *