lava storm 5g smartphone available with best offer in lava day – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

12 हजार रुपये की रेंज में दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो अमेजन की लावा डेज सेल आपके लिए ही है। 10 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में आप 16जीबी तक की रैम (8जीबी रियल+8जीबी वर्चुअल) वाले शानदार स्मार्टफोन- Lava Storm 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में यह फोन 12,999 रुपये का मिल रहा है। 10 फरवरी तक आप इस फोन को बैंक ऑफर में 1 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 11,700 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। लावा स्टॉर्म 5G को आप 630 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। आपको इस फोन में 8जीबी रियल रैम के साथ 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी मिलेगी। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Mali G57 MP 2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट ऑफर कर रही है। 

लॉन्च से पहले लीक हुई iQOO के नए फोन की कीमत, मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन और 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको स्क्रीन फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *