latest iphone 15 model gets 14000 rupees cheaper on flipkart with this offer – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

सस्ते के चक्कर में पुराना iPhone खरीदने जा रहे हैं तो जरा ठहरिए, लेटेस्ट iPhone 15 पर सबसे बड़े डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है और इसे सीधे 14 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस डिस्काउंट का फायदा केवल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर दिया जा रहा है। इसके अलावा बाकी प्लेटफॉर्म्स पर डिवाइस 70 हजार रुपये के करीब कीमत पर ही मिल रहा है। 

पुराने डिवाइसेज के मुकाबले iPhone 15 में की अपग्रेड्स दिए गए हैं और इसमें USB टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह पहला नॉन-प्रो आईफोन मॉडल है, जिसमें डायनमिक आईलैंड फीचर मिलता है। पावरफुल Apple A16 बायोनिक प्रोसेसर के चलते परफॉर्मेंस के मामले में भी iPhone 15 धाकड़ है। साथ ही इसमें कैमरा सेंसर्स में भी कई अपग्रेड्स किए गए हैं। 

iPhone यूजर्स भी अब चोरी-छुपे रिकॉर्ड कर सकते हैं कॉल, आ गई आसान ट्रिक

ऐसे हैं iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस

iPhone 15 में 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर सेरेमिक शील्ड की सुरक्षा मिलती है। इसमें एल्युमिनियम डिजाइन के साथ कलर इनफ्यूज्ड ग्लास बैक पैनल पर मिलता है और यह A16 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो iPhone 15 में 48MP  मेन कैमरा दिया गया है। दूसरे 12MP टेलीफोटो लेंस के साथ इस कैमरा सिस्टम में 2x जूम का सपोर्ट भी दिया गया है। 

4K सिनेमैटिक मोड में वीडियोज इस जूम क्षमता के साथ रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इसमें Smart HDR सपोर्ट के साथ TrueDepth सेल्फी कैमरा मिलता है। 

डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें iPhone 15

Apple iPhone 15 को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है और Flipkart पर इसका 128GB बेस मॉडल अभी 69,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह डिवाइस ओरिजनल प्राइस से करीब 14,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। 

फोन की मदद से खोज निकालें हिडेन कैमरा, होटल में रुकने से पहले ऐसा करें

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 48,000  रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। साथ ही अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ डिवाइस पर 10 पर्सेंट तक छूट मिल सकती है। हालांकि, ग्राहक बैंक या एक्सचेंज ऑफर्स में से किसी एक का ही फायदा ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *