last day to pre book iQOO Neo 9 Pro 5g book now and get extra warranty – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

पावरफुल स्मार्टफोन पर एक साल की एक्सट्रा वारंटी और खास डिस्काउंट का फायदा मिले तो कौन चूकना चाहेगा। हालांकि, यह मौका केवल आज भर के लिए मिल रहा है क्योंकि iQOO Neo 9 Pro की प्री-बुकिंग का आज आखिरी दिन है। इस डिवाइस को 22 फरवरी को पेश किया जाना है और प्री-बुकिंग करने वालों को कंपनी खास बेनिफिट्स दे रही है। 

नए स्मार्टफोन को वीवो से जुड़ी कंपनी iQOO परफेक्ट गेमिंग फोन के तौर पर लॉन्च कर रही है और यह iQOO Neo 7 Pro के सक्सेसर की तरह आएगा। इसे लंबे वक्त से टीज किया जा रहा था और इस डिवाइस के कुछ की-स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। ग्राहकों को अमेजन पर डिवाइस के डेडिकेटेड पेज पर क्विज खेलते हुए 40,000 रुपये तक का Amazon Pay बैलेंस जीतने का मौका दिया जा रहा है। 

कहीं आपके फोन में खतरनाक मालवेयर तो नहीं? यह है चेक करने का आसान तरीका

केवल आज तक के लिए यह ऑफर

लेटेस्ट फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 20 जनवरी तक ही प्री-बुक किया जा सकता है। प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 1,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलने वाला है, इसके अलावा फोन पर कुल 2 साल की वारंटी दी जाएगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को iQOO Neo 9 Pro पर स्पेशल लॉन्च डे ऑफर्स भी मिलेंगे।

iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस

नए प्रीमियम स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ और गेमिंग के लिए खास Supercomputing Chip Q1 चिप भी मिलेगा। डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX920 फ्लैगशिप लेवल कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी सेटअप का हिस्सा बनेगा। यह फोन डुअल-टोन डिजाइन और लेदर फिनिश के साथ आएगा। 

मजेदार ट्रिक से फोन में छुपा दें पर्सनल ऐप्स, केवल आप ही कर पाएंगे यूज

फोन के 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले को 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में दमदार 5160mAh क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *