last day of flipkart month end mobiles fest moto g24 power under rupees 8000 – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

फ्लिपकार्ट पर चल रही मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट सेल आज रात खत्म होने वाली है। ऐसे में बंपर डिस्काउंट के साथ पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपके पास अब कुछ ही घंटे बचे हैं। अगर आपका बजट 8 हजार रुपये से कम का है, तो मोटोरोला का लेटेस्ट फोन Motorola G24 Power आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। सेल में फोन खरीदने के लिए अगर आप UPI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 1 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। 

इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 7,999 रुपये में आपका हो सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। आप इस फोन को 7,350 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला के इस बजट स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 537 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में कंपनी रैम बूस्ट फीचर भी दे रही है। इससे इसकी टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 16जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा। 

JioTV प्रीमियम वाले 3 धांसू प्लान, एक साल वैलिडिटी, 14 OTT, 5G डेटा भी

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है। इस फोन में आपको दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *