lalit narayan mithila university darbhanga bihar b ed entrance exam 2024 – Bihar BEd CET 2024 : 2 वर्षीय बीएड की प्रवेश परीक्षा 30 मई को, 9 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, Education News

ऐप पर पढ़ें

Bihar BEd CET 2024: ललित नारायण मिथिला विवि ( LNMU  ) ने दो वर्षीय बीएड में नामांकन प्रक्रिया की पहल शुरू कर दी है। विवि ने गुरुवार को प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के आयोजन को लेकर संभावित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सीईटी-बीएड का आयोजन 30 मई को संभावित है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया नौ अप्रैल से शुरू होगी। सीईटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी नौ अप्रैल से चार मई तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को राजभवन से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो पूर्व वर्ष की भांति ही है। शुल्क में इस बार कोई वृद्धि नहीं की गई है। सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए 750 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। 

विलंब शुल्क के साथ पांच मई से 11 मई तक आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार पांच से 11 मई तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी 21 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 30 मई है। प्रो. मेहता ने बताया कि राज्य के 13 विश्वविद्यालयों के संस्थानों में दो वर्षीय बीएड में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। 

इनमें पटना विवि, बीएन मंडल विवि, लनामिवि, एमएमएच विवि, मुंगेर विवि, पाटलिपुत्र विवि, पूर्णिया विवि, टीएमबी विवि, वीकेएस विवि, बीआरए बिहार विवि, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, जेपी विवि, और मगध विवि शामिल हैं। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्यपाल सह कुलाधिपति ने लगातार पांचवीं बार नोडल विवि नामित कर लनामिवि का मान बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *