Laapataa Ladies Director Kiran Rao Revealed About The Story Development Of Film Gave Credit To Aamir Khan – Entertainment News: Amar Ujala

निर्देशक किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। किरण राव और आमिर खान ने इससे पहले भी कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है, लापता लेडिज भी उसी राह पर चलती दिख रही है। ट्रेलर के साथ-साथ दर्शकों को फिल्म के गाने भी खूब पसंद आ रहे हैं। दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। हाल ही में निर्देशक किरण ने फिल्म की कहानी को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए और कहानी का श्रेय आमिर खान को दिया।




फिल्म ‘धोबी घाट’ के निर्देशन के 14 साल बाद किरण राव फिर से ‘लापता लेडीज’ से निर्देशन के क्षेत्र में वापस लौट रही है। एक साक्षात्कार में किरण ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह कहानी किसी भी दिशा में जा सकती थी। जब हम इसे लिख रहे थे तो हमने इसका ध्यान रखा कि यह गंभीर मुद्दों को भी छूए। हमारा लक्ष्य दर्शकों का मनोरंजन करना और इस कहानी को मजेदार बनाना था। फिल्म के किरदार प्यारे और वास्तविक हैं। आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप इन लोगों को जानते हैं’।


इस दौरान किरण राव ने फिल्म की कहानी का श्रेय आमिर खान को दिया। उन्होंने बताया कि जब वे फिल्म की कहानी लिख रही थीं, तो कई दिनों तक उन्हें इसके लिए सही आइडिया नहीं मिला था। इसी दौरान आमिर एक कार्यक्रम से घर वापस लौटे थे और उन्होंने मुझे बताया कि कैसे ट्रेन में दो लड़कियों की अदला-बदली होती है। ये लाइन मुझे जम गई। यह मेरे लिए न सिर्फ एक बेहतरीन कहानी थी, बल्कि फिल्म बनाने के लिए एक बेहतरीन मौका भी था’।

Priyamani: ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद प्रियामणि को मिलने लगे थे डांस नंबर्स के ऑफर, बोलीं- ऐसे पहचान नहीं…




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *