Laapataa Ladies Box Office Collection Day 7 Aamir Khan Kiran Rao Ravi Kishan Film Thursday Seventh Day Collection net in India

Laapataa Ladies Box Office Collection Day 7: किरण राव की लेटेस्ट डायेक्शनल फिल्म ‘लापता लेडीज’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. इस फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही थी. हालांकि ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म की कमाई में मामूली तेजी आई लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई. हालांकि बेहद स्लो स्पीड से कलेक्शन करने के बावजूद ‘लापता लेडीज’ ने अपनी लागत वसूल कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘लापता लेडीज’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

लापता लेडीजने 7वें दिन कितनी कमाई की?
‘लापता लेडीज’ से किरण राव ने निर्देशन की कुर्सी पर 13 साल बाद कमबैक किया है. इस फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये फिल्म पहले दिन से दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई. पहले ही दिन फिल्म की लाखों में कमाई हुई. वहीं इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने थोड़ी रफ्तार भी पकड़ी लेकिन वीकडेज में इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया. हालांकि रेंगते-रेंगते ही ‘लापता लेडीज’ ने अपना बजट वसूल कर लिया है. अब ये फिल्म प्रॉफिट कमाएगी.

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘लापता लेडीज’ ने रिलीज के पहले दिन 75 लाख, दूसरे दिन 1.45 करोड़, तीसरे दिन 1.7 करोड़, चौथे दिन 0.5 करोड़, पांचवे दिन 0.55 करोड़ और छठे दिन 0.53 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लापता लेडीज’ ने रिलीज के 7वें दिन गुरुवार को 0.55 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘लापता लेडीज’ का 7 दिनों का कुल कारोबार 6.03 करोड़ रुपये हो गया है.

वुमन्स डे पर लापता लेडीज की कमाई में आ सकता है उछाल
वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) का जश्न मनाने के लिए, मेकर्स ने  सिर्फ ₹ 100 में ‘लापता लेडीज’ के “वुमन्स डे स्पेशल” शो की अनाउंसमेंट की थी.  ऐसे में टिकट की कीमत कम होने का फायदा फिल्म को मिल सकता है और इसके कलेक्शन में महिला दिवस पर उछाल आ सकता है. हालांकि ये ऑफर सिर्फ 8 मार्च के लिए ही वैलिड है.

 


 लापता लेडीजकी राह को मुश्किल करेगी ‘शैतान’
‘लापता लेडीज’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. वहीं आज सिनेमाघरों में अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान रिलीज हो रही है. बड़े बजट की ये फिल्म ‘लापता लेडीज’ की कमाई पर पूरी तरह ब्रेक लगा सकती है.

लापता लेडीज स्टार कास्ट
किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आमिर खान ने को-प्रोड्यूस किया है. ‘लापता लेडीज’ दो युवा दुल्हनों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है. इस कॉमेडी-ड्रामा में रवि किशन, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें:-Article 370 Box Office Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही ‘आर्टिकल 370’, 14वें दिन भी करोड़ों में की कमाई, जानें- डे वाइज कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *