Laapataa Ladies Box Office Collection Day 2 kiran rao directorial film india net collection

Laapataa Ladies Box Office Collection Day 2: कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो गई है .फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और ऐसे में ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म ने पहले दिन जहां लाखों का कारोबार किया था वहीं दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है. ‘लापता लेडीज’ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लापता लेडीज’ ने पहले दिन 70 लाख का बिजनेस किया था. महज 5-6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए वर्किंग डे पर 70 लाख की कमाई करना काफी अच्छा माना जा रहा है. वहीं अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक ‘लापता लेडीज’ ने अब तक 1.34 करोड़ नोट बटोर लिए हैं.


‘लापता लेडीज’: डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टारकास्ट
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के जरिए किरण ने लंबे अरसे बाद डायरेक्शन की दुनिया में वापसी की है. फिल्म में रवि किशन, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

क्या है ‘लापता लेडीज’ की कहानी?
‘लापता लेडीज’ दो महिलाओं की अदला-बदली की कहानी है. दीपक अपनी दुल्हन को अपने गांव ले जाता है. लेकिन जब घर में दुल्हन का घूंघट उठता है तो सबकी आखें खुली की खुली रह जाती हैं. फूल कुमारी को ब्याहने गया दीपक किसी पुष्‍पा को घर ले आता है. फूल कुमारी कहां है और पुष्पा कौन है, फिल्म ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है.

ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: इन सितारों ने मिस कर दी रिहाना की परफॉर्मेंस, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में जाकर भी नहीं देख सके पॉप सिंगर की लाइव झलक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *