Site icon News Sagment

Laapata Ladies Trailer out comedy supspense kiran rao directorial film ravi kishan aamir khan

Laapata Ladies Trailer out comedy supspense kiran rao directorial film ravi kishan aamir khan

Laapata Ladies Trailer: आमिरआमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब ट्रेलर ने उनकी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन स्टारर फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है.

‘लापता लेडीज’ इसी साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. किरण राव ने अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘घूंघट उठ चुके हैं #LaapataaLadies का ट्रेलर आ गया है! बीएमएस ऑफर का फायदा उठाने के लिए अभी अपने टिकट प्री-बुक करें.’

बेहद मजेदार है कहानी
‘लापता लेडीज’ की कहानी की बात करें तो ये दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से ट्रेन में बदल जाती हैं. ट्रेलर की शुरुआत दुल्हन के गृह प्रवेश से होती है, लेकिन घूंघट उठाते ही पता चलता है कि दूल्हा गलत दुल्हन को घर ले आया है. जिसके बाद वह अपने एक दोस्त के साथ पुलिस स्टेशन में अपनी लापता पत्नी की रिपोर्ट कराता है. फिल्म में एक्टर रवि किशन ने पुलिसवाले का रोल निभाया है जो एक दमदार एक्टिंग के साथ दिखाई देने वाले हैं. वे खोई हुई दुल्हन को ढूंढने के साथ-साथ गृह प्रवेश करने वाली दुल्हन की भी छानबीन करते नजर आने वाले हैं.

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन
बता दें कि बिप्लब गोस्वामी की एक कहानी पर बेस्ड फिल्म ‘लापता लेडीज’ की 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में स्क्रीनिंग हो चुकी है. ‘लापता लेडीज’ को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. फिल्म में नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव के अलावा प्रतिभा रांटा, छाया कदम और रवि किशन का अहम किरदार है

ये भी पढ़ें: नेशनल गर्ल चाइल्ड डे: काजोल ने बेटी निसा के साथ पोस्ट की अनदेखी तस्वीर, बोलीं- ‘दुनिया की परवाह किए बिना अपने लिए खड़ी हो सकें…’,

Exit mobile version