KYC-ECI ऐप से खुलेगा कैंडिडेट का हर कच्चा चिट्ठा

KYC-ECI App: चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए केवाईसी मोबाइल ऐप का जिक्र किया हैं. चुनाव आयोग की ‘नो योर कैंडिडेट’ (KYC-ECI) नाम की मोबाइल ऐप के जरिए आम नागरिक उम्मीदवार के बारे में तमाम जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे. इस मोबाइल ऐप में उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को दिए गए प्रपत्रों को अपलोड किया जाएगा. जिसे कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल पर देख सकेगा. इसके लिए एंड्रॉयड और आइफोन के ऐप स्टोर पर जाकर ‘नो योर कैंडिडेट’ नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप के जरिए प्रत्याशी का कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं, वे कितने पढ़े-लिखे हैं, उम्र क्या है. पिता कौन हैं, जैसी तमाम जानकारियां घर बैठे आप अपने मोबाइल फोन से हासिल की कर सकेंगे.

नो योर कैंडिडेट (KYC-ECI)

चुनाव आयोग की ‘नो योर कैंडिडेट’ (KYC-ECI) नाम की मोबाइल ऐप पर एक क्लीक पर जनता अब प्रत्याशी पर कितने केस दर्ज और संपत्ति का पूरा रिकॉर्ड पता कर सकेगी. निर्वाचन की ओर से ‘नो योर केंडिडेट’ मोबाइल ऐप में उम्मीदवार द्वारा नामांकन के वक्त दिए जमा कराए गए एफिडेविट के साथ ही उसकी संपत्ति की जानकारी भी आमजन को मिल सकेगी. साथ ही इस मोबाइल ऐप के जरिए उम्मीदवार पर कितने आपराधिक मामले चल रहे हैं. इसके बारे में पता चल सकेगा.

ऐप को कैसे करें इंस्टॉल

Kyc Eci App 1
Kyc-eci ऐप से खुलेगा कैंडिडेट का हर कच्चा चिट्ठा, सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी 2

ऐप को इंस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर में केवाईसी-ईसीआई टाइप करें. इसके बाद केवाईसी लिखा हुआ एक ऐप नजर आएगा, जिसमें नीचे इलेक्शन कमीशन लिखा होगा. इस पर क्लिक करें और इसे इंस्टॉल कर लें. ध्यान दें केवाईसी के साथ ईसीआई यानी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया जरूर लिखें वर्ना प्ले स्टोर पर केवाईसी नाम से तमाम ऐप हैं, जिनसे भ्रम की स्थिति बन सकती है. आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि अभी तक इस ऐप को प्लेस्टोर पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल कर लिया हैं.

Also Read- Lok Sabha Chunav 2024: सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *