Kushal Tandon Shivangi Joshi breakup actor shared post on Instagram now deleted it

Kushal Tandon Shivangi Joshi Breakup: टीवी के पॉपुलर कपल कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. खबरों के अनुसार कपल का ब्रेकअप हो गया है. हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो किया था. जिसके बाद यूजर्स दोनों के ब्रेकअप का कयास लगा रहे थे. इसी बीच कुशाल ने सोशल मीडिया पर शिवांगी संग ब्रेकअप का ऐलान भी कर दिया. लेकिन अब एक्टर ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

इस शो पर हुई थी कुशाल-शिवांगी की मुलाकात

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की मुलाकात टीवी शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ के सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया. इसके बाद दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाने लगे. हालांकि कपल ने कभी अपना रिश्ता पब्लिक में अनाउंस नहीं किया था. लेकिन अब इनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है.

शिवांगी जोशी से हुआ कुशाल टंडन का ब्रेकअप, एक्टर ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान, फिर डिलीट की पोस्ट

एक्टर ने खुद किया ब्रेकअप का ऐलान

दरअसल दोनों के ब्रेकअप की खबरें तब उड़ी जब कपल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. साथ ही एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. ये देख माना जा रहा था कि अब कपल अलग हो चुका है. इसी बीच कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने शिवांगी संग ब्रेकअप का ऐलान किया था.

कुशाल ने कुछ ही देर में डिलीट की पोस्ट

कुशाल ने इस पोस्ट में लिखा था कि, ‘मैं अपने चाहने वाले सभी फैंस को बताना चाहता हूं कि पांच महीने से मैं और शिवांगी साथ में नहीं है. तो हां…’ फिर कुशाल ने कुछ ही मिनटों में इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया. लेकिन इससे पहले यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और अब ये तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के ब्रेकअप ने फैंस का दिल भी तोड़ दिया. बता दें कि शिवांगी कुशाल से 13 साल छोटी हैं. दोनों अक्सर इसी बात को लेकर ट्रोल भी होते थे. 

ये भी पढ़ें –

Father’s Day पर पापा विराट के लिए वामिका ने लिखा प्यार भरा नोट, मां अनुष्का शर्मा ने दिखाई झलक

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *