Kushal Tandon and Shivangi Joshi brokk up, actor announced on social media, later deleted his post | कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का हुआ ब्रेकअप: एक्टर ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान, बाद में डिलीट कर दी पोस्ट; 2 सालों से रिलेशनशिप में थे

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी के पॉपुलर शो बरसातें में साथ नजर आ चुके कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी कुछ समय से रिलेशनशिप में थे। हालांकि अब दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। इस बात का ऐलान खुद एक्टर कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर किया है। हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

कुशाल टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन में लिखा था, जिन लोगों से मैं प्यार करता हूं, उन्हें बस यही कहना चाहता हूं कि अब मैं और शिवांगी साथ नहीं हैं। इस बात को 5 महीने हो चुके हैं। हालांकि चंद मिनटों बाद उन्होंने पोस्ट हटा दी।

सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

कुछ समय पहले तक लव बर्ड कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्टेड थे, हालांकि ब्रेकअप की खबरों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

साल 2023 में दोनों टीवी शो बरसातें में साथ नजर आए थे। इस शो में काम करते हुए दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ तस्वीरें शेयर करते थे। बीते साल कुशाल ने शिवांगी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मई में जन्मदिन पर बधाई दी थी।

इसके अलावा बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भी कुशाल ने शिवांगी से रिलेशनशिप कबूला था। उन्होंने ये कहा था कि वो प्यार में हैं। फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं है, लेकिन अब उनकी लाइफ पार्टनर की तलाश पूरी हो चुकी है।

गौहर खान को डेट कर चुके हैं कुशाल टंडन

शिवांगी जोशी से पहले कुशाल टंडन गौहर खान को डेट कर चुके हैं। दोनों की पहली मुलाकात पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 7 में हुई थी। शो में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और रिलेशनशिप में आ गए। साल 2012 में शुरू हुआ ये रिश्ता 2 सालों तक चला था।

करियर की बात करें तो कुशाल टंडन ने साल 2011 में टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्हें शो बेहद में भी देखा जा चुका है। कुशाल रियलिटी शो बिग बॉस 7, नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी 5 में भी नजर आ चुके हैं।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *