Kundali Bhagya fame Twinkle Vasisht ties the knot with Harsh Tuli in Udaipur

Twinkle Vasisht Wedding: कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ ने जिंदगी के नए फेज में कदम रख दिया है. वो शादी के बंधन में बंध गई हैं. ट्विंकल वशिष्ठ ने बॉयफ्रेंड हर्ष तुली संग शादी रचाई. उनकी शादी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में उदयपुर में सम्पन्न हुई.  सोशल मीडिया पर ट्विंकल ने शादी की फोटोज शेयर की हैं. दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.

बता दें कि ट्विंकल वशिष्ठ की शादी 12 मार्च को ड्रीमी सेरेमनी में हुई. शादी के लिए एक्ट्रेस ने रेड कलर का लहंगा कैरी किया. उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को हैवी जूलरी से कंप्लीट किया. फोटो में ट्विंकल वशिष्ठ और हर्ष तुली एक-दूसरे को लिपकिस करते दिख रहे हैं. 



ट्विंकल ने पति के लिए लिखा खास मैसेज

एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा- फाइनली मिसेज हर्ष तुली. ब्रेकअप्स, बहुत सारे उतार-चढ़ाव और दिल टूटने के बाद आज हम यहां साथ खड़े हैं.  हमने हर मुश्किल में एक-दूसरे को चुना और ये साबित किया कि हमारा बॉन्ड कभी नहीं टूटने वाला है. हमारी जर्नी आसान नहीं थी, लेकिन इसने हमें कमिटमेंट सिखाई. आज हम हमारी यूनियन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

इसके अलावा एक्ट्रेस ने वरमाला का एक मैजिकल वीडियो भी शेयर किया है. एक्ट्रेस वरमाला के बाद इमोशनल भी हो जाती हैं. एक्टर श्रद्धा आर्या, पारस कलनावत और वाहबिज दोराबजी जैसे स्टार्स ने ट्विंकल को शादी की बधाइयां भी दी हैं.

बता दें कि कपल की सगाई 2023 में हुई थी. दोनों की मुलाकात डेटिंग एप पर हुई थी. 5 साल डेट करने के बाद दोनों ने अब शादी कर ली है. एक्ट्रेस शादी के बाद काफी खुश और एक्साइटेड हैं.

 

ये भी पढ़ें- एकता कपूर के सुपरहिट शो से पुलकित सम्राट ने किया था डेब्यू, फिर किया इस एक्ट्रेस को डेट, अब कर रहे दूसरी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *