Kundali Bhagya Fame Actress Twinkle Vasisht Gets Engaged Share Dreamy Proposal Video | Twinkle Vasisht Engagement: कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस की हुई सगाई, घुटने पर बैठ मंगेतर ने किया प्रपोज, बोलीं

Twinkle Vasisht Engaged: कुंडली भाग्य फेम ट्विंकल वशिष्ठ हैप्पी स्पेस में हैं. उन्होंने 18 दिसंबर को हर्ष तुली संग सगाई कर ली है. उन्होंने अपनी सगाई जयपुर में की. सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की.

वीडियो  शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी फाइनली सगाई हो गई है. इस ट्रिप का ये बहुत खूबसूरत मोमेंट है. वैसे तो हम शादी करने ही वाले हैं. ये प्रपोजल थोड़ा लेट है, लेकिन हर्ष को पता था कि मुझे ये चाहिए तो इसीलिए उन्होंने ये प्लान किया. 

बता दें कि एक्ट्रेस का 23 अगस्त को हर्ष के साथ रोका हो गया था. रोका सेरेमनी फैमिली और फ्रेंड्स की प्रिजेंस में अहमदाबाद में हुई थी. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ट्विंकल ने कहा, ‘हर्ष और मैं कुछ कुंडली भाग्य के दोस्तों के साथ म्यूजिक फेस्टिव के लिए जयपुर गए थे. कल मेरे दोस्तों में ट्रेजर हंट अरेंज किया, जिसके आखिर में हर्ष ने मुझे रिंग के साथ प्रपोज किया. मैं सरप्राइज थी और बहुत खुश थी. मैं हमेशा से ही ऑफिशियल प्रपोजल चाहती थी. ये बहुत इमोशनल मोमेंट था मेरे लिए. हमारे दोस्तों ने इसमें मदद की.’

मालूम हो कि ट्विंकल फिलहाल शो में दिख नहीं रही हैं. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी मार्च में है तो मैं शादी की तैयारियों में बिजी हूं. ये डेस्टिनेशन वेडिंग है. इसीलिए मुझे लगातार शॉपिंग करनी पड़ रही है और मंगेतर के साथ ट्रैवल करना पड़ रहा है. मैं बस जयपुर से वापस आई हूं और हर्ष की फैमिली के साथ समय बिताऊंगी. मैं शादी के बाद काम पर पूरी तरह वापस आ जाऊंगी.’

 

ये भी पढ़ें- Salaar Advance Booking: ‘सालार’ ने बेचे ज्यादा टिकट फिर भी ‘डंकी’ से कम कमाई! एडवांस बुकिंग में प्रभास की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *