Kuch Khatta Ho Jaaye Teaser Release, Guru Randhawa will make his acting debut with Saiee M Manjrekar | ‘कुछ खट्‌टा हो जाए’ से एक्टिंग डेब्यू करेंगे गुरु रंधावा: ‘दबंग-3’ फेम सई मांजरेकर संग रोमांस करते दिखेंगे, 16 फरवरी को थिएटर्स में होगी रिलीज

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर गुरु रंधावा अब फिल्म ‘कुछ खट्‌टा हो जाए’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। मेकर्स ने मंगलवार को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया। इस राेमांटिक-कॉमेडी फिल्म में गुरु के अपोजिट सई एम मांजरेकर नजर आएंगी। फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गुरु इस फिल्म से सई के अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।

गुरु इस फिल्म से सई के अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।

कहानी में हो सकता है प्रेग्नेंसी का भी एंगल
इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म की कहानी आगरा में सेट है। फिल्म के टीजर में दिखाया है कि आगरा के रहने वाले गुरु और सई एक दूसरे से प्यार करते हैं पर उनकी लव स्टोरी में एक ट्विस्ट है। टीजर देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी में प्रेग्नेंसी का भी एंगल हाेगा।

कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं गुरु
फिल्म में गुरु और सई के अलावा अनुपम खेर और ईला अरुण जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। सई की यह तीसरी हिंदी फिल्म होगी। वो इससे पहले ‘दबंग 3’ और ‘मेजर’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं गुरु भी इससे पहले ‘हिंदी मीडियम’, ‘ब्लैकमेल’ और ‘टाइम टू डांस’ जैसी फिल्मों के गानों में स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं।

फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

इससे पहले ‘भागमति’ बना चुके हैं अशोक
इस फिल्म को अमित और लवीना भाटिया ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके डायरेक्टर जी. अशोक हैं। अशोक इससे पहले साउथ में अनुष्का शेट्‌टी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘भागमति’ बना चुके हैं। बॉलीवुड में उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ ‘दुर्गामति’ नाम से इसका रीमेक बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *