kuberaa :धनुष ने सिर्फ बीस मिनट में फिल्म को कह दिया था हां

kuberaa :पैन इंडिया फिल्म कुबेर आगामी 20 जून को देश भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. इस फिल्म का गीत पीपी पीपी डुम डुम बीते दिनों मुंबई में रिलीज किया गया था. इस दौरान फिल्म की कास्ट वहां मौजूद थी.फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने बताया कि यह गीत दिल टूटने के बाद एक व्यंगात्मक गीत है। आमतौर पर यह गीत फिल्मों में अक्सर अभिनेताओं पर फिल्माया जाता है लेकिन कुबेर में यह मौका मुझे मिला है.मैंने इस गाने की शूटिंग को एन्जॉय किया.

फिल्म में रश्मिका के अपोजिट अभिनेता धनुष नजर आएंगे।मुंबई में हुए सॉन्ग लॉन्च के मौके पर धनुष ने बताया कि मैंने ये फिल्म सिर्फ निर्देशक शेखर सर की वजह से साइन की. उन्होंने सिर्फ 20 मिनट की कहानी सुनाई, और मैं पूरी तरह से उनकी एनर्जी, पॉजिटिविटी और उनकी सच्चाई से इंप्रेस हो गया. ये क्वालिटीज सिर्फ एक फिल्ममेकर में नहीं, एक अच्छे इंसान की भी होती हैं.धनुष ने आगे बताया कि शेखर सर जैसे लोग बहुत कम मिलते हैं. इतने जेन्युइन, इतने प्योर-हार्टेड और इतने विनम्र। एक्टर के तौर पर हम ढेर सारी फिल्मों में काम करते हैं और अनगिनत लोगों से मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी कोई ऐसा मिल जाता है जो पूरी जर्नी को स्पेशल बना देता है। शेखर सर मेरे लिए वही इंसान हैं।

अपने किरदार एयर फिल्म से जुड़े शूटिंग अनुभव पर धनुष ने बताया कि फिल्म में वह भिखारी की भूमिका में हैं.मैंने इसके लिए बहुत रिसर्च या होमवर्क किया है. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं है बल्कि मैंने सिर्फ अपने निर्देशक के विजन को फॉलो किया और चीजें होती चली गयी. धनुष ने यह भी जानकारी दी कि इस फिल्म की शूटिंग डम्पिंग यार्ड में भी हुई है. शूटिंग 12 से 15 घंटे वहां चली थी.डंपिंग यार्ड की बदबू में शूटिंग आसान नहीं थी. वैसे मैं बहुत ही हम्बल बैकग्राउंड से आता हूं. इस फिल्म की शूटिंग ने मुझे मेरे पुराने दिनों की भी याद दिलायी. अभिनेत्री रश्मिका ने यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशंस पर हुई है इसलिए गुरिल्ला अंदाज में इसे शूट किया गया था.हम कार में हैं अचानक से शेखर सर हमें कहीं किसी सड़क पर उतारकर शूटिंग करने लगते थे.

इस फिल्म का अहम हिस्सा साउथ स्टार नागार्जुन भी हैं. इस सांग लांच के मौके पर उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म मेरे लिए बहुत-बहुत ख़ास है. यह फिल्म मेरे पास उस वक़्त ऑफर हुई जब मैं सोच रहा था कि अब मैं आगे क्या करूं .जैसा कि सभी मुझसे पूछते रहते हैं कि अब आगे क्या। यह सवाल मैं भी खुद से पूछता रहता हूं कि मुझे आगे क्या करना चाहिए? मैं बार-बार एक ही तरह की भूमिकाएं नहीं कर सकता. शेखर वो निर्देशक हैं, जिनके साथ मैं पिछले 15 सालों से काम करना चाहता था. वे मेरे पास आए और पूछा कि क्या मैं उनकी फिल्म में काम करना चाहूंगा। मैंने यह भी नहीं पूछा कि वह मुझे क्या ऑफर करने जा रहे हैं- मैंने बस हां कह दिया। क्योंकि मैंने शेखर की पिछली फ़िल्में देखी हैं. मैं इस बात को जानता हूं कि वह एक शानदार फ़िल्म निर्माता हैं, उनकी फिल्में बहुत रीयलिस्टिक होती हैं और परदे पर नजर आने वाली संवेदनाएं भी बहुत सच्ची होती हैं

फिल्म कुबेर को बनाया है सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव ने श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत और को-प्रोड्यूस किया है विपुल अग्रवाल और मनीष वसिष्ठ ने. नॉर्थ इंडिया में इसे प्रजेंट कर रहे हैं मुगाफी, जो फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन भी देख रहे हैं.शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म, जिसमें नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना हैं, देवी श्री प्रसाद के म्यूजिक से सजी है. कुबेर 20 जून 2025 को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है.


.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *