सुनील की तारीफ में कृष्णा ने कही ये बात
कृष्णा अभिषेक, जो शो का हिस्सा भी हैं, हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत कर अपने विचार साझा किए. उन्होंने सुनील ग्रोवर की पॉजिटिव बातों की जमकर तारीफ की. कॉमेडियन ने कहा, “हम सभी अब एक नए शो के लिए एक साथ आए हैं. सुनील ग्रोवर ने भी शो फिर से शुरू किया है. सुनील एक शानदार अभिनेता हैं और उन्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखना काफी अच्छा लगता है. वह बहुत अच्छे और खुशनुमा इंसान है. बहुत मजा आएगा सबको साथ देखकर, जो सुनील ने एक नया किरदार किया है, अद्भुत है, यह बहुत अच्छा है. मुझे वास्तव में यह पसंद आया और मैंने उनसे कहा भी कि आप वास्तव में अच्छे कॉमेडियन हैं.