Krrish 4: ऋतिक रोशन ने कृष 4 को लेकर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें दर्शक कब देख पाएंगे दोबारा 'जादू' को

Krrish 4

सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म के बीच कृष 4 को लेकर अपडेट आया है. ऋतिक रोशन ने फिल्म को लेकर जानकारी दी है.

Krrish 4

कृष 4 2024 में शुरू होने वाली थी. पिंकविला से एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको अभी और इंतजार करना होगा. कृष 4 के बारे में बोलना अभी जल्दबाजी होगी.

Krrish 4

ऋतिक रोशन ने बताया कि, आप सब कुछ जानते हैं जो मुझे कहना है. काम चालू है. यह कुछ ऐसा है जो स्पष्ट रूप से एक कठिन फिल्म है, और आपको इसका व्यावसायिक पक्ष, इसका अर्थशास्त्र और फिर, निश्चित रूप से, गहराई और स्क्रिप्ट देखनी होगी. तो, चीजें सही जगह पर आ रही हैं. मैं खुश हूं, लेकिन अभी भी लंबा रास्ता तय करना है.

Krrish 4

गौरतलब है कि कृष ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. ‘क्रिश 4’ कोई… मिल गया (2003), क्रिश (2006) और क्रिश 3 (2013) के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था.

Krrish 4

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी बतौर निर्माता इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं. फिल्म फिलहाल अपने स्क्रिप्टिंग चरण में है.

Shraddha Kapoor Krrish 4

कुछ समय पले श्रद्धा कपूर ने अपनी दो सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, “जादू जैसी धूप की जरूरत है.” इसपर ऋतिक रोशन ने कमेंट में लिखा, वह आ रहा है. उसे बताऊंगा.” जिसके बाद चर्चा होने लगी थी कि कृष 4 में वो एक्ट्रेस के साथ काम करेंगे.

Krrish 4

एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर कहा था कि, हम आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आज की स्थिति को देखते हुए जहां फिल्में अच्छी नहीं चल रही हैं और कलेक्शन प्रोडक्शन लागत से मेल नहीं खा रहे हैं, हम इसपर तुरन्त काम नहीं करेंगे. एक साल तक तो बिल्कुल नहीं. शायद उसके बाद.”

Fighter

हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने पैटी का रोल निभाया था. फाइटर पहली बार है जब ऋतिक और दीपिका स्क्रीन साझा कर रहे हैं. मूवी को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिला है.

Fighter

फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसे रिलीज हुए पांच दिन हो गए है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फाइटर अपने पांचवें दिन सभी भाषाओं में भारत में लगभग 8 करोड़ की कमाई कर सकती है.

Fighter

अब तक, फाइटर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 126.5 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें कि मूवी ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ की कमाई की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *