Kriti Sanon did the ramp on the third day of Fashion Week | फैशन वीक के तीसरे दिन कृति सेनन ने किया वॉक: सबा आजाद ने डिस्को-फंक परफॉर्मेंस दी, मेधा शंकर ने किया रैंप डेब्यू

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लैक्मे फैशन वीक 2024 के तीसरे दिन कृति सेनन ने रैंप वॉक किया। इस दौरान कृति स्पोर्ट्स प्रिंट वाली स्किन फिट ड्रेस पहने नजर आईं। 12वीं फेल फेम एक्ट्रेस मेधा शंकर ने भी रैंप वॉक किया। मेधा गोल्डन गाउन पहने दिखाई दीं। बता दें मेधा ने गीशा डिजाइन्स के लिए शोस्टॉपर के रूप में अपना रैंप डेब्यू किया। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने इमाद शाह के साथ स्टेज पर डिस्को-फंक परफॉर्मेंस दी। उन्हें पहले भी फैशन इवेंट में गाना गाते हुए देखा गया है। सबा ज्यादातर इंग्लिश सॉन्ग गाती दिखाई देती हैं। इनके अलावा एक्ट्रेस और मॉडल कल्कि कोचलिन ने भी ग्लैमरस रैंप वॉक किया। बता दें, इस इवेंट में कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स रैंप पर उतरीं।

कृति सेनन का रैंप वॉक।

कृति सेनन का रैंप वॉक।

रैंप डेब्यू के बाद डिजाइनर के साथ मेधा शंकर।

रैंप डेब्यू के बाद डिजाइनर के साथ मेधा शंकर।

परफॉर्म करती सबा आजाद।

परफॉर्म करती सबा आजाद।

रैंप वॉक करती कल्कि कोचलिन।

रैंप वॉक करती कल्कि कोचलिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *