krishnadasi fame sana amin sheikh reaction when trolls call her non muslim for putting sindoor | ‘मुस्लिम हो, सिंदूर क्यों लगाती हो?’ एक्ट्रेस का करारा जवाब

Sana Amin Sheikh News: एक्ट्रेस सना अमीन शेख टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कृष्णादासी जैसे पॉपुलर शोज किए हैं. सना को शो के दौरान मांग में सिंदूर लगाना और गले में मंगलसूत्र पहनने को लेकर ट्रोल किया गया था. शो में उन्होंने हिंदू लड़की का रोल प्ले किया था. उस वक्त सना ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी. 

सना अमीन शेख ने ट्रोल्स को दिया था जवाब
सना ने लिखा, ‘ऐसे कई लोग हैं जो मुझ पर गुस्सा निकाल रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर मैं पैकअप के बाद भी सिंदूर क्यों लगाती हूं. (वैसे ये तभी निकलता है जब मैं सिर धोती हूं.) और अगर मैं जानकर भी ये लगाती हूं तो क्या मैं कम मुस्लिम हो जाऊंगी. मेरी मां मंगलसूत्र पहनती थी…जो कि हिंदू पहनते हैं. लेकिन क्या ये कम मुस्लिम बनाता है?’

‘मुझे पता है कि मुझे इसकी वजह से भी लोग ट्रोल करेंगे. कुछ लोग मुझे लिखते हैं कि मैं इंस्टा और फेसबुक क्यों नहीं छोड़ देती हूं. क्या ये एंटरटेनमेंट नहीं है…आप मेरे सीरियल टीवी पर क्यों देखते हो? क्या ये हराम नहीं है? क्या अल्लाह दोजख में भेज देंगे मुझे इसके लिए? और क्या आप जन्नत जाएंगे जबकि आप अपना समय फेसबुक पर बर्बाद कर रहे हैं, जहां आप मुझे हिदायत दे रहे हो.’

इन शोज में दिखीं सना अमीन शेख

सना ने रेडियो मिर्ची में काम किया था. उन्होंने टीवी शो डायरेक्टर एजाज शेख के साथ शादी की थी. सना के करियर की बात करें तो उन्होंने गुस्ताख दिल, मेरा नाम करेगी रोशन, स्कैम 2003, क्या मस्त है लाइफ, हसरतें, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, नामकरण, मन की आवाज प्रतिज्ञा जैसे शोज किए हैं. कृष्णादासी ने उन्हें खूब नेम-फेम दिलाया था.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के JNU जाने को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने किया रिएक्ट, बोले- आग से खेलेगो तो जलोगे भी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *