Kota Student Suicide | ‘Sorry मम्मी-पापा और कोई रास्ता नही,’ चिट्ठी में दर्द बयां कर JEE छात्रा ने दी जान, कोटा में इसी हफ्ते आत्महत्या का दूसरा मामला

kota Suicide

कोटा (डिजाइन फोटो)

Loading

नई दिल्ली: कोचिंग हब (Coaching Hub) कहे जाने वाले कोटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 18 वर्षीय मासूम ने तनाव में आकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या (Suicide) करने से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट में जो लिखा उसे पढ़ हर किसी का दिल सहम उठा। 

कोचिंग नगरी कोटा से फिर एक बार आत्महत्या की घटना सामने आई है। मामले में एक 18 वर्षीय छात्रा निहारिका झालावाड़ ने पढाई के बोझ से त्रस्त होकर आत्महत्या  का कदम उठा लिया। 

IIT JEE की तैयारी कर रही थी निहारिका

कोटा के बोरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली निहारिका सिंह (Niharika Singh) अपने परिजनों के साथ इसी  इलाके में रहती थी। 30 जनवरी IIT JEE एग्जाम होने वाले थे जिसके चलते छात्रा पढ़ाई को लेकर तनाव में थी। 

kota Suicide
कोटा (डिजाइन फोटो)

निहारिका पढ़ाई में काफी अच्छी थी और हर दिन 7 या 8 घंटे पढ़ाई में लगाती थी। पुलिस के मुताबकि, सुबह करीब 10 बजे निहारिका की दादी ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसने शोर मचाया। परिवार ने उसे दरवाजे के ऊपर वेंटिलेशन खिड़की से लटका हुआ पाया।

और कोई रास्ता नही… 

जान देने से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मम्मी-पापा मैं JEE नहीं कर सकती, इसलिए सुसाइड कर रही हूं, मैं लूज़र हूं, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं हूं, सॉरी मम्मी पापा यही आखिरी रास्ता है।

kota student suicide note
निहारिका का सुसाइड नोट

‘परीक्षा पे चर्चा’ के बीच हुई मौत 

ये घटना ऐसे समय में हुई है जब आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्कूल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ अपनी सालाना कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में बातचीत की, और उनसे और उनके माता-पिता से कंपटीशन को अपने पास न आने देने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें

कोटा में सुसाइड के मामले 

बता दें कि हफ्ते से भी कम समय में कोटा में यह दूसरी आत्महत्या है। पिछले साल कोटा में 26 छात्रों ने कथित तौर पर सुसाइड किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *