Know these things before renting a house otherwise you may face problems

Tips For House Renting:  कोई एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होता है. तो रहने के लिए उसे रेंट पर घर लेना होता है. किराए पर घर लेना आसान काम नहीं होता. इसके लिए बहुत जगह चक्कर लगाने पड़ते हैं बहुत से ब्रोकरों से मिलना पड़ता है. कई चीजों को देखना पड़ता है. तो जाकर कहीं कोई ठीक-ठाक सा घर मिलता है. लेकिन अगर आपको मकान से जुड़ी बातों और किराए को लेकर सही जानकारी नहीं होगी. तो मुश्किल हो सकती है. इसलिए जब आप किराए पर घर लें तो कुछ बातों को पहले ही सुनिश्चित कर लें.  ताकि आगे चलकर भविष्य में आपको कोई दिक्कत ना हो.  

डिपॉजिट अमाउंट और लीगल एग्रीमेंट चेक करें 

जब आप किराए पर मकान ले रहे हों. तो सबसे पहले आपको एक रेंट एग्रीमेंट बनवाना होता है. जो कि किराएदार और मकान मलिक के बीच लीगल डॉक्यूमेंट होता है. उसमें सभी जानकारी दर्ज होती है. लीगल एग्रीमेंट में लिखी गई जो भी बात होती है. वह मकान मालिक और किराएदार दोनों को माननी होती है. ऐसे में आप अच्छे से उसे पढ़ लें. उसमें क्या लिखा है क्या टर्म्स एंड कंडीशन है. उसमें डिपॉजिट अमाउंट का भी जिक्र होता है. आप इस बात को भी सुनिश्चित करें कि उसमें जो डिपॉजिट अमाउंट लिख गया है. आपने वही जमा किया है उससे ज्यादा नहीं.

बिजली का बिल करें तय

किराए पर नया मकान लेने के बाद सबसे बड़ी जो दिक्कत होती है. वह बिजली के बिल को लेकर होती है. इसलिए जब आप किराए पर मकान लें तो आप पहले ही अपने मकान मालिक से इस बात को डिस्कस कर लें. क्या आपके लिए अलग से मीटर की व्यवस्था की गई है. या फिर आपका बिजली कनेक्शन सेपरेट है. अगर आप मकान मालिक के मीटर से बिजली चला रहे हैं. तो फिर किस यूनिट के हिसाब से वह आपसे चार्ज करेगा. यह सब पहले ही तय कर लें. 

 मेंटेनेंस चार्ज के बारे में करें बात 

आजकल अक्सर जो लोग किराए पर रहते हैं उन्हें मेंटेनेंस चार्ज देना होता है. यह किराए के बाद अलग से लिया जाता है. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता है.  इसलिए जब आप घर किराए पर ले तो मेंटेनेंस चार्ज को लेकर पहले ही अपने मकान मालिक से बात कर लें. ताकि बाद में आपको दिक्कत का सामना न करना पड़े.

इन्वेन्टरीज के बारे में लें जानकारी

किराए के मकान में आजकल आपको कई सारी इन्वेंटरीज भी मिलती है. जिनके बारे में आपके रेंटल एग्रीमेंट में जिक्र होता है. उनसे आपके किराए पर भी फर्क पड़ता है. इसलिए आप किराए के घर में शिफ्ट होने से पहले मकान मालिक से पूछ लें कि आपको किन इन्वेंटरीज की सुविधा मिलेगी. जैसे कि इलेक्ट्रिक गीजर, एसी, फैन, किचन एसेसरीज, लाइट या अन्य कोई चीज. 

यह भी पढ़ें: इन गलतियों को करने से बचें, नहीं तो खराब हो सकता है AC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *