Know how much penalty is imposed if the electricity bill is not paid on time for two months.

हर उस इंसान को बिजली का बिल देना होता है. जिसके नाम पर बिजली का कनेक्शन होता है और जो उसका इस्तेमाल करता है. बिजली का बिल बिजली की  खपत के हिसाब से आता है. कुछ लोग बिजली की ज्यादा खपत करते हैं. तो वहीं कुछ लोग कम करते हैं. कुछ राज्यों में सरकारें कुछ यूनिट तक बिजली मुफ्त भी देती है. जैसे कि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाती है. अगर आपने बिजली का बिल समय पर नहीं भरा तो आप पर पेनल्टी लगती है. लेकिन अगर आपने लगातार 2 महीने तक बिजली का बिल जमा नहीं किया तो फिर कितनी पेनल्टी लगती है आपको पता है. आइए जानते हैं. 

उत्तर प्रदेश में देने पड़ेंगे ₹1200 

हर राज्य में राज्य सरकार है बिजली मुहैया करवाती हैं. इसके लिए कुछ के प्राइवेट कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट होते हैं. हर राज्य में अलग-अलग कानून नियम बनाए गए हैं. अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां अगर आप तय तारीख तक बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं. तो आपको ₹600 की पेनल्टी देनी पड़ती है यानी कि अगर आप लगातार 2 महीने बिजली का बिल नहीं भरते हैं तो आपको जुर्माने के तौर पर ₹1200 देने पड़ेंगे.  फिर भले ही आपका बिल  कितना भी क्यों ना हो. 

तय नहीं है कोई राशि

वहीं अगर आमतौर पर बात की जाए. तो देरी से बिल जमा करने पर या फिर लगातार 2 महीने बिल न जमा करने पर कितनी पेनल्टी ली जाएगी. इसको लेकर कोई कानून नहीं है. हां राज्य सरकारों द्वारा दिए गए आदेशों में इसका जिक्र होता है. जो कि हर राज्य में अलग होता है. जैसा कि हमने बताया उत्तर प्रदेश में देरी से बिल जमा करने पर ₹600 का  जुर्माना लगता है. वैसे ही बाकी राज्यों में अलग-अलग हिसाब से राशि तय की जाती है. 

यह भी पढ़ें: क्या पैन कार्ड और आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी होती है वैलिड? जानिए क्या कहते हैं नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *