KL Rahul Record Knock As A Wicketkeeper In Centurion Test IND Vs SA

KL Rahul Record Knock: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने लाजवाब शतक जमाया. उन्होंने 137 गेंद पर 101 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने ऐसे वक्त में यह पारी खेली, जब रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक, कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया. केएल राहुल ने इस पारी से टीम इंडिया को तो संभाला ही, साथ ही कुछ नए कीर्तिमान भी रच डाले. उनका यह शतक बतौर विकेटकीपर आया. ऐसे में इस शतक ने एक 70 साल पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

1. केएल राहुल महज दूसरे ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर पहले ही टेस्ट मैच में शतक जमा दिया. इनसे पहले 1953 में विजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज दौरे पर बतौर विकेटकीपर अपने पहले ही टेस्ट मैच में सैकड़ा लगाया था.

2. केएल राहुल का दक्षिण अफ्रीका में यह दूसरा शतक है. उनका पहला शतक भी सेंचुरियन में ही आया था. वह एकमात्र विदेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सेंचुरियन में दो शतक जमाए हैं.

3. दक्षिण अफ्रीका में एक से ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वह अब सचिन (5) और विराट (2) की लिस्ट में शरीक हो गए हैं. इनके अलावा अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका में एक से ज्यादा शतक नहीं जमाए हैं.

4. केएल राहुल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर अपने पहले मुकाबले में 50+ स्कोर बनाया. उन्होंने बतौर विकेटकीपर पहले वनडे में 80 रन, बतौर विकेटकीपर पहले टी20 इंटरनेशनल में 56 रन और अब बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 101 रन की पारी खेली.

5. एशिया से बाहर केएल का यह छठा टेस्ट शतक है. पिछले 15 सालों में महज विराट कोहली (13) ने ही इस मामले में उनसे ज्यादा शतक लगाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने भी 6 टेस्ट शतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA: केएल राहुल के शतक पर देखने लायक थे भारतीय खिलाड़ियों के रिएक्शन, विराट कोहली भी खूब गदगद हुए; देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *