Kl rahul playing classical shot video goes viral india vs india a intra squad practice match

KL Rahul India Vs India A: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इससे पहले इंडिया और इंडिया ए के बीच चार दिनों का इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टस मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला बेकेनहैम के केंटी काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है. इस मैच का न तो कहीं लाइव प्रसारण हो रहा है न ही लाइव स्ट्रीमिंग. हालांकि इस दौरान मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें केएल राहुल बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं.

केएल राहुल की बल्लेबाजी का वीडियो वायरल

इंडिया और इंडिया ए के बीच प्रैक्टिस मैच का लाइव प्रसारण न होने के पीछे टीम इंडिया का ही हाथ है. भारतीय टीम नहीं चाहती थी कि इस प्रैक्टिस मैच को विरोधी टीम देखे. इसलिए टीम इंडिया ने इस मैच का लाइव प्रसारण नहीं होने दिया. लेकिन इस बीच एक फैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. जिसमें केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं. वहीं कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह फील्डिंग कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह राहुल एक क्लासिल कट शॉट खेल रहे हैं.

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल

भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जुलाई से बर्मिंघम में होगी. जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में होगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें-  दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल जीतने पर विजेता को मिलेंगे कितने रुपये? बरसेगा पैसा ही पैसा

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *