KL Rahul Jasprit Bumrah; India Vs England 5th Test Playing 11 Update | Washington Sundar | धर्मशाला टेस्ट में बुमराह वापसी करेंगे: केएल राहुल नहीं खेलेंगे; सिलेक्टर्स ने वॉशिंगटन सुंदर को रणजी के लिए रिलीज किया

मुंबई28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
केएल राहुल ने पहले टेस्ट के दौरान दाहिनी जांघ में दर्द महसूस किया, जबकि बुमराह को रांची टेस्ट से आराम दिया गया था। - Dainik Bhaskar

केएल राहुल ने पहले टेस्ट के दौरान दाहिनी जांघ में दर्द महसूस किया, जबकि बुमराह को रांची टेस्ट से आराम दिया गया था।

धर्मशाला टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। बुमराह को रांची टेस्ट से आराम दिया गया था। केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है। इतना ही नहीं, सिलेक्टर्स ने वॉशिंगटन सुंदर को रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए नेशनल टीम से रिलीज किया है। सुंदर टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया था।

बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। वे मैच फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं। BCCI की मेडिकल टीम उनकी इंजरी को मॉनीटर कर रही है। धर्मशाला टेस्ट 7 मार्च से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा।

इंग्लैंड में इलाज करा रहे हैं राहुल
केएल राहुल अपनी चोट का इलाज कराने के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं। इस संबंध में BCCI ने कहा कि बोर्ड की मेडिकल टीम स्पेशलिस्ट की निगरानी में उनकी इंजरी को मॉनीटर कर रही है। राहुल के इंग्लैंड जाने की बात पहले ही कुछ रिपोर्ट में आ चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

पहले टेस्ट में चोटिल हुए थे राहुल
केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के दौरान दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द हुआ था। जिसके लिए पिछले साल उनकी सर्जरी हुई। ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी उन्हें कुछ परेशानी है। इसके बाद से वे सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल सके।

सीरीज जीत चुका है भारत, रांची टेस्ट 5 विकेट से जीता
भारतीय टीम आखिरी मुकाबले से पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। इस जीत से भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त मिली।

5वें टेस्ट के लिए भारत का अपडेट स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पड्‌डीकल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *