KL rahul and ben stokes faces unique red bull challenge before india england test series video goes viral ind vs eng headingley

KL Rahul Ben Stokes Faces Unique Challenge: केएल राहुल इस समय इंग्लैंड में हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले राहुल का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो अलग-अलग और अनोखे चैलेंज करते हुए दिख रहे हैं. राहुल कभी चलती ट्रक पर क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं, कभी वो ऑटोरिक्शा पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं. उनके साथ इस चैलेंज में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी हिस्सा ले रहे हैं.

राहुल-स्टोक्स ने अनोखे चुनौतियों का किया सामना

राहुल और स्टोक्स को ये चैलेंज रेड बुल ने करवाया. रेड बुल समय-समय पर अलग-अलग खेलों में अनोखे चैलेंज करवाता रहता है. अब उसने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को प्रमोट करने के इरादे से इन दोनों खिलाड़ियों से चैलेंज करवाया.

पहला चैलेंज- पहले चैलेंज में राहुल को 18 टायर वाली चलती ट्रक के ऊपर बॉलिंग मशीन का सामना करना था, जहां उन्हें 8 गेंदें मिलनी थीं. जिसमें से उन्हें गेंद को कुल 500 मीटर तक मारना था.

दूसरा चैलेंज- दूसरे चैलेंज में स्टोक्स को बीच झील के बीच में खड़ा किया. जहां पर क्रिकेट पिच तैर रही थी. उनका चैलेंज ये था कि उन्हें झील पर छह अलग-अलग तैरते लक्ष्यों पर गेंद मारनी थी.

तीसरा चैलेंज- तीसरे चैलेंज में राहुल और स्टोक्स ने अलग-अलग कमरों में बारी-बारी से चुनौतियों का सामना किया. जिसमें पहले, गेंद अलग-अलग एंगल से आनी थी, दूसरे में, गेंद अचानक किसी समय पर आनी थी. तीसरे में उन्हें संगमरमर, रबर और अन्य मटेरियल्स से बनी पिच पर खेलना था. जबकि चौथे में उन्हें, उन गेंदों का सामना करना था, जहां हर गेंद अलग तरह से व्यवहार करती.

चौथा चैलेंज- चौथे और आखिरी चैलेंज में स्टोक्स और राहुल को टारगेट उनके करीब पहुंचने से पहले उसपर गेंद से निशाना साधना था. इसमें पहले चलती हुई आटों पर टारगेट पर निशाना साधना था. इसके बाद दूसरे में कंटेनर पर लगे टारगेट पर निशाना साधना था. तीसरे में जमीन पर रखे टारगेट पर निशाना साधना था. वहीं आखिरी पड़ाव एक ड्रोन ऑक्टोकॉप्टर के ऊपर लटकती हुईं कांच पर निशाना साधना था. पहले पड़ाव में राहुल ने निशाना साधा. वहीं दूसरे और तीसरे पड़ाव में स्टोक्स ने निशान साधा. जबकि आखिरी पड़ाव में राहुल ने कांच पर निशाना साधकर इस अनोखे चैलेंज को खत्म किया.

यह भी पढ़ें-  भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया जुड़वा बेटों को जन्म

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *