04:31 PM, 14-Apr-2024
KKR vs LSG Live : मार्कस स्टोइनिस पवेलियन लौटे
केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर लखनऊ सुपरजाएंट्स को चौथा झटका दिया। स्टोइनिस पांच गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए। फिल सॉल्ट ने विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़कर स्टोइनिस को बड़ी पारी खेलने से रोका। नए बल्लेबाज के तौर पर निकोलस पूरन क्रीज पर उतरे हैं।
04:25 PM, 14-Apr-2024
KKR vs LSG Live : रसेल ने केएल राहुल की पारी का अंत किया
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल को आउट कर कोलकाता को तीसरी सफलता दिलाई। राहुल अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे और अर्धशतक के करीब बढ़ रहे थे, लेकिन रसेल ने राहुल को पवेलियन भेज दिया। राहुल 27 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ राहुल और आयुष बदोनी के बीच साझेदारी टूट गई। राहुल के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे हैं।
04:17 PM, 14-Apr-2024
KKR vs LSG Live : राहुल-बदोनी टिके
कोलकाता के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद कप्तान केएल राहुल और आयुष बदोनी ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों की सधी हुई पारियों की मदद से लखनऊ ने नौ ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 64 रन बनाए हैं। केकेआर को वैभव अरोड़ा और मिचेल स्टार्क ने शुरुआती सफलताएं दिलाई थी।
04:04 PM, 14-Apr-2024
KKR vs LSG Live : पावरप्ले तक लखनऊ की सधी हुई बल्लेबाजी
कोलकाता ने लखनऊ को पावरप्ले के दौरान दो शुरुआती झटके दिए, जबकि लखनऊ की टीम सधी हुई बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 49 रन बनाए हैं। फिलहाल केएल राहुल 13 गेंदों पर 23 रन और आयुष बदोनी छह गेंदों पर पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
03:57 PM, 14-Apr-2024
KKR vs LSG Live : दीपक हुड्डा पवेलियन लौटे
कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को दूसरा झटका दिया है। दीपक हुड्डा मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। हुड्डा 10 गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के रूप में आयुष बदोनी क्रीज पर उतरे हैं।
03:53 PM, 14-Apr-2024
KR vs LSG Live : हुड्डा और केएल राहुल ने लखनऊ को संभाला
क्विंट डिकॉक के रूप में पहला झटका लगने के बाद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को संभाला। चार ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ ने एक विकेट पर 34 रन बनाए हैं। फिलहाल केएल राहुल आठ गेंदों पर 13 रन और दीपक हुड्डा नौ गेंदों पर आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।
03:42 PM, 14-Apr-2024
KR vs LSG Live : क्विंटन डिकॉक हुए आउट
लखनऊ सुपरजाएंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आउट हो गए हैं। कोलकाता के गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने डिकॉक को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। डिकॉक आठ गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर अब कप्तान केएल राहुल के साथ दीपक हुड्डा मौजूद हैं।
03:30 PM, 14-Apr-2024
KKR vs LSG Live : लखनऊ की पारी शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ लखनऊ सुपरजाएंट्स की पारी हो गई है। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज करने आए हैं। केकेआर की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं।
03:07 PM, 14-Apr-2024
KKR vs LSG Live : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। इंपैक्ट सबः सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह।
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शामार जोसेफ, यश ठाकुर। इंपैक्ट सबः अरशद खान, प्रेरक मानकड, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के. गौतम।
03:01 PM, 14-Apr-2024
KKR vs LSG Live : कोलकाता ने जीता टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने इस मुकाबले के लिए रिंकू सिंह को बाहर रखा है और उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। लखनऊ की टीम में शामार जोसेफ डेब्यू करेंगे। लखनऊ ने इस मैच के लिए कुछ बदलाव किए हैं। देवदत्त पडिक्कल और नवीन उल हक को इस मैच के लिए नहीं चुना गया है, जबकि दीपक हुड्डा और मोहसिन खान की वापसी हुई है।