KKR IPL 2024 Players Update; Jason Roy Replacement, Phil Salt | जेसन रॉय ने IPL-2024 से नाम वापस लिया: KKR ने फिल सॉल्ट को टीम में शामिल किया; 22 मार्च से शुरू होगा सीजन

मुंबई24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए फिल सॉल्ट को जेसन रॉय का रिप्लेसमेंट बनाया है। रॉय निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलने वाले 27 साल के सॉल्ट इस बार मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार टी-20 इंटरनेशनल दो शतक जमाए थे। त्रिनिनाद में 48 बॉल में शतक जमाकर वे इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक जमाने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

सॉल्ट ने पिछले सीजन में दो फिफ्टी जमाई
फिल सॉल्ट पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। उन्होंने 9 मुकाबलों में 2 फिफ्टी की बदौलत 218 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.91 का रहा।

23 मार्च को हैदराबाद से पहला मैच खेलेगी KKR
KKR की टीम अपने IPL अभियान का आगाज 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर करेगी। पहले फेज में टीम के तीन मुकाबले होंगे। टीम का दूसरा मैच 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु और 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्‌टनम में होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

अब IPL-2024 का पूरा शेड्यूल

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *