Kisan Andolan: Police Alert Regarding Delhi March, Two Farmer Leaders Put Under House Arrest In Muzaffarnagar – Amar Ujala Hindi News Live

Kisan Andolan: Police alert regarding Delhi march, two farmer leaders put under house arrest in Muzaffarnagar

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस अलर्ट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर दो किसान नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया है ताकि वह समर्थकों के साथ दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन में शामिल न हो सकें। सोमवार रात से कुटेसरा और नंगला राई गांवों में दोनों नेताओं के मकानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। 

भाकियू महात्मा टिकैत के जिलाध्यक्ष साकिर मुखिया नंगला राई और मंडल अध्यक्ष अनुभव त्यागी कुटेसरा के रहने वाले हैं। पुलिस को भनक लगी कि संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में गाजीपुर बॉर्डर मंगलवार को होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने दोनों के घरों पर निगरानी शुरू कर दी। दोनों के घर पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने मित्रवत व्यवहार की तरह घरों पर रहकर सतर्कता बरती। प्रभारी निरीक्षक ने बताया शांति भंग नहीं होने के कारण दिल्ली किसान आंदोलन में जाने से किसान नेताओं को रोका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *