Kiran Rao Interview; Aamir Khan Reena Dutta Divorce | Bollywood News | सबको लगा मेरी वजह से आमिर-रीना का तलाक हुआ: किरण राव ने दी सफाई, बोलीं- लगान के सेट पर हम सिर्फ प्रोफेशनली जुड़े थे

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर किरण राव साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘लगान’ में असिस्टेंट डायरेक्ट थीं। उनकी और आमिर खान की पहली मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर ही हुई थी।

किरण जब आमिर से पहली बार मिलीं तब एक्टर का रीना दत्ता से तलाक नहीं हुआ था। हालांकि, ‘लगान’ की रिलीज के एक साल बाद 2002 में आमिर और रीना ने तलाक ले लिया था।

ऐसे में कई लोगों ने किरण को ही आमिर और रीना के तलाक के पीछे की वजह माना। अब किरण ने एक इंटरव्यू में इस मामले पर सफाई दी है।

फिल्म 'लगान' के प्रमोशनल इवेंट पर आमिर के साथ किरण।

फिल्म ‘लगान’ के प्रमोशनल इवेंट पर आमिर के साथ किरण।

आमिर और मैं ‘स्वदेस’ की शूटिंग के दौरान करीब आए: किरण
किरण ने बताया कि ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान उनकी आमिर से बमुश्किल ही बात होती थी। जूम को दिए एक इंटरव्यू में किरण ने कहा, ‘कई लोगों को लगता है कि आमिर और मैं ‘लगान’ के दौरान कनेक्ट हुए थे पर ऐसा नहीं था। हम दाेनों ‘स्वदेस’ के शूटिंग के दौरान करीब आए। उस समय आमिर ‘मंगल पांडे’ की शूटिंग कर रहे थे। तब हमने आशुतोष गोवारिकर के साथ कुछ एड शूट किए थे।’

‘लगान के सेट पर हमारी कम ही बात होती थी’
किरण ने आगे कहा, ‘उससे पहले लगान के 3 साल बाद हम टच में नहीं थे। लगान की शूटिंग के दौरान भी हमारी बमुश्किल बात होती थी। पर जब हमने 2004 में पब्लिकली मिलना शुरू किया तो लोगों को लगा कि मैं ही उनकी तलाक की वजह हूं, जबकि ऐसा नहीं था।’

किरण की आमिर के परिवार में रीना समेत सभी के साथ अच्छी बॉन्डिंग है।

किरण की आमिर के परिवार में रीना समेत सभी के साथ अच्छी बॉन्डिंग है।

‘आमिर और किरण ने कपल काउंसलिंग भी ली थी’
इस इंटरव्यू में किरण ने बताया कि आमिर और उन्होंने कपल काउंसलिंग भी ली थी। उन्होंने कहा- ‘जब आप किसी ऐसे इंसान से शादी करते हैं जो पहले किसी दूसरे रिश्ते में रहा हो तो एक बैगेज साथ आता ही है, जो आपके रिश्ते को भी खराब कर सकता है। इसके लिए मैं कपल काउंसलिंग करने पर यकीन रखती हूं। आमिर और मैंने भी कपल काउंसलिंग की थी।’

2005 में हुई थी आमिर-किरण की शादी
आमिर और किरण ने साल 2005 में शादी की थी और 2021 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। हालांकि, दोनों अभी भी साथ काम करते हैं, कमाल के दोस्त हैं और अपने बेटे आजाद की को-पैरेंटिंग भी कर रहे हैं।

आमिर और किरण ने हाल ही में फिल्म 'लापता लेडीज' पर साथ काम किया है।

आमिर और किरण ने हाल ही में फिल्म ‘लापता लेडीज’ पर साथ काम किया है।

एक साथ तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं आमिर
वर्कफ्रंट पर किरण ने हालिया रिलीज फिल्म ‘लापता लेडीज’ से 13 साल बाद बतौर डायरेक्टर कमबैक किया है। वहीं आमिर ने यह फिल्म प्रोड्यूस की थी। एक्टिंग फ्रंट पर आमिर की आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। इन दिनों वे तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जहां वो सनी देओल स्टारर ‘लाहौर 1947’ और अपने बेटे जुनैद की डेब्यू रोमांटिक फिल्म ‘एक दिन’ प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं बतौर एक्टर उनकी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *