Kinetic Green E-Luna electric moped to be launched today, ऑटो न्यूज

काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) अपनी पॉपुलर मोपेड ई-लूना को आज लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 26 जनवरी, 2024 शुरू कर दी थी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड को ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सेल करेगी। अभी तक ग्राहकों की तरफ से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी को पहले ही दिन इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ी थी। बता दें कि कंपनी ने 500 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू की है।

ई-लूना की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसे फिलहाल सिर्फ ओसन ब्लू के सिंगल कलर में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसमें 2 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। मोटर का टाइप भी 2 Watt है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110 km तक होगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 50 km/h तक होगी। कंपनी इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी देगी। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी ने इसमें ट्यूब टायर का इस्तेमाल किया है।

इस कंपनी ने दिखाई अपनी पहली हाईटेक कार, दावा- अपनी कार के बेस मॉडल को आप भी ऐसा बना पाएंगे

इसमें फिक्स्ड बैटरी मिलेगी या स्वैपेबल, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसका टॉर्क 22 nm होगा। इसके कंसोल में स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी SOC, DTE, डायरेक्शन इंडिकेटर, हाई बीम इंडिकेटर, रेडी सिंबॉल जैसी डिटेल मिलेगी। इसमें टेल और टर्न के लिए फिलामेंट मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें दोनों सिरों पर कॉम्बी ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक और बैक में डुअलशॉक सस्पेंशन दिया है।

ई-लूना की लंबाई 1.985 m, चौड़ाई 0.735 m, ऊंचाई 1.036 m और व्हीलबेस 1335 mm है। इसकी सीट की हाइट 760 mm और कर्ब वेट 96 kg है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड का कुल वजन 96 kg है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 mm है। इसकी कीमत 71,990 रुपए होगी। वहीं, ग्राहक इसे 2,500 रुपए मंथली EMI भी खरीद पाएंगे। शुरुआत में कपनी 50 हजार ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चलेगी।

स्विफ्ट-वैगनआर को पछाड़ने वाली इस कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, शोरूम ने लगा दी ऑफर्स की झड़ी

हर महीने 5000 यूनिट का प्रोडक्शन होगा

इलेक्ट्रिक लूना या ई-लूना काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस का प्रोडक्ट होगा, जो काइनेटिक ग्रुप का एक सहयोगी ब्रांड है। काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस महाराष्ट्र के अहमदनगर में ई लूना का प्रोडक्शन करेगी। कंपनी ने चेसिस और दूसरे सब असेंबली का भी प्रोडक्शन शुरू किया। शुरुआत में हर महीने इसकी 5,000 यूनिट का प्रोडक्शन होने की संभावना है। इसकी डिमांड के साथ प्रोडक्शन को भी बढ़ाया जाएगा। ई-लूना के लिए एक अलग असेंबली लाइन तैयार की गई है। इस असेंबली लाइन में 30 नई वेल्डिंग मशीनें स्थापित कीं जो ई लूना के लिए लगाई गई हैं। इसके लिए स्पेशल पेंट बूथ और फेब्रिकेशन का सेटअप भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *