kia sonet sales only 10 units in december 2023 99-83 percent decline on annual basis, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

भारत में पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक हैचबैक को प्रायोरिटी देते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच सब–4 मीटर SUV यानी 4 मीटर से छोटी एसयूवी की डिमांड बहुत बढ़ गई है। सब–4 मीटर एसयूवी कारों ने कई पॉपुलर हैचबैक को बिक्री के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, कुछ ऐसी सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी भी है जिसका बिक्री में बहुत बुरा हाल रहा है। पिछले महीने यानी दिसंबर, 2023 में टाटा नेक्सन और टाटा पंच सबसे अधिक बिकने वाली सब–कॉम्पैक्ट SUV बनी। जबकि कभी किया इंडिया की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही किया सोनेट (Kia Sonet) सिर्फ 10 यूनिट कार ही बेच पाई। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

पिछले महीने सिर्फ 10 कार ही बेच पाई किया सोनेट

बता दें कि किया सोनेट दिसंबर, 2023 में सबसे कम बिकने वाली सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी रही। किया सोनेट सिर्फ 10 यूनिट्स कार की बिक्री कर पाई। जबकि साल 2022 के दिसंबर महीने में किया सोनेट ने कुल 5,772 यूनिट्स कार की बिक्री की थी। इस दौरान किया सोनेट की बिक्री सालाना आधार पर 99.83 पर्सेंट घट गई। हालांकि, किया सोनेट की बिक्री में आई इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह किया सोनेट फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग को माना जा रहा है। दूसरी ओर पिछले महीने टाटा नेक्सन ने 15,284 यूनिट्स कार बिक्री करके सब–4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में टॉप पर रही। टाटा नेक्सन ने सालाना आधार पर 26.81 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की। टाटा नेक्सन में दिसंबर, 2022 में सिर्फ 12,053 यूनिट्स बिक्री की थी।

पिछले महीने बिक्री के टॉप–2 में रही टाटा पंच 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा की पंच रही जिसने पिछले महीने 30.25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 13,787 यूनिट्स बिक्री दर्ज की। जबकि कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही। मारुति ब्रेजा ने पिछले महीने 14.68 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,844 यूनिट्स कार की बिक्री दर्ज की। यही आंकड़ा दिसंबर, 2022 में 11,200 यूनिट्स था। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हुंडई की पॉपुलर वेन्यू रही। हुंडई वेन्यू ने सालाना आधार पर 25.32 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ दिसंबर, 2023 में 10,383 यूनिट्स बिक्री की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *