ऐप पर पढ़ें
अगर आप अगले कुछ महीनों में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारत में पॉपुलर कार निर्माता कंपनी किया (Kia) भारत में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाह रही है। इसी क्रम में किया साल 2022 में EV6 लॉन्च करने के बाद अब अपनी फ्लैगशिप EV9 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि लॉन्च से पहले इसे भारत में पहली बार सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। आइए जानते हैं अपकमिंग कार के बारे में विस्तार से।
इतनी हो सकती है कार की कीमत
बता दें कि EV6 की तरह ही EV9 भी CBU रूट के जरिए भारत में एंट्री करेगी। अपकमिंग कार 5,015 मिमी लंबा, 1,980 मिमी चौड़ा और 1,780 मिमी लंबा है। कार का व्हीलबेस 3,100 मिमी है जो बड़े इंटीरियर और भरपूर बूट स्पेस की ओर इशारा करता है। अपकमिंग कार में जेड-साइज डीआरएल के साथ क्यूब एलईडी हेडलैंप, क्लोज-ऑफ ग्रिल और बम्पर शामिल हैं। बता दें कि rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, बेस ट्रिम के लिए कार की लॉन्च कीमत लगभग 80 लाख रुपये हो सकती है।
12.3-इंच टचस्क्रीन से लैस है केबिन
दूसरी ओर कार के साइड प्रोफाइल में पॉलीगोनल व्हील आर्च, स्पोर्टी 21-इंच अलॉय व्हील, मोटी बॉडी क्लैडिंग, फंक्शनल रूफ रेल्स और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ डोर-माउंटेड ओआरवीएम मिल सकता है। वहीं, कार में पीछे की तरफ, स्टार मैप एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। वहीं, कार के इंटीरियर में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले स्क्रीन और 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन दिया गया है।
ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है कार
दूसरी ओर कार के इंटीरियर में 3–जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट और रियर सीट, ऑटोमेटिक डिफॉल्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक रियर व्यू मिरर, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और हाइट एडजेस्टेबल स्मार्ट पावर टैलगेट दिया गया है। वहीं, कार के केबिन में डिजिटल की, फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, USB टाइप–C पोर्ट, वायरलेस फोन चार्ज और OTA अपडेट दिए गए हैं। इसके अलावा, अपकमिंग EV9 ADAS टेक्नोलॉजी से भी लैस है। बता दें कि फास्ट चार्जर से कार को 24 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं।
फुल चार्ज पर 450 किलोमीटर चलेगी कार
किया की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को 3 पावरट्रेन का विकल्प मिलता है। इसका बेस RWD वेरिएंट 76.1kWh की बैटरी से लैस है जो 215bhp के सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ है। इसकी रेंज 370 किलोमीटर है। वहीं, ग्राहकों को लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 99.8kWh की बैटरी मिलती है जो 201bhp के सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है और अपने ग्राहकों को 489 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती। जबकि ग्राहकों को डुअल मोटर वेरिएंट का ऑप्शन भी मिलता है जो 379bhp का पावर जेनरेट करता है और अपने ग्राहकों को 450 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।