Kia Car Sales Analysis January 2024, ऑटो न्यूज

किआ इंडिया (Kia India) ने जनवरी 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। पिछले महीने कंपनी के 5 मॉडल में से सिर्फ 3 मॉडल की ही बिक्री हुई। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार EV6 और लग्जरी कार्निवल की एक भी यूनिट नहीं बिकी। हालांकि, कंपनी ने इनकी सेल्स बंद कर रखी है। इधर कंपनी के लिए जिस कार की डिमांड सबसे ज्यादा रही वो सोनेट है। सोनेट को पिछले महीने 11,530 लोगों ने खरीद लिया। सोनेट की डिमांड के सामने कंपनी की पॉपुलर SUV सेल्टोस भी फीकी रही। पिछले महीने इसे 6,391 ग्राहक ही मिले। चलिए पहले किआ का सेल्स डेटा देखते हैं।

पिछले महीने किआ सोनेट की 11,530 यूनिट बिकीं। जबकि जनवरी 2023 में ये आंकड़ा 9,261 यूनिट का था। यानी इसकी 2,269 यूनिट ज्यााद बिकीं और इसे 24.50% की ईयरली ग्रोथ मिली। दूसरे नंबर पर रहने वाली सेल्टोस की 6,391 यूनिट बिकीं। जनवरी 2023 में इसकी 10,470 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 4,079 यूनिट कम बिकीं और इसे 38.96% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, तीसरी नंबर पर कैरेंस रहीं। इसकी 5,848 यूनिट बिकीं। हालांकि, जनवरी 2023 में इसकी 7,900 यूनिट बिकीं। यानी इसकी 2,052 यूनिट कम बिकीं। वहीं, इसे 25.97% की ईयरली डिग्रोथ मिली।

1 यूनिट बिकने वाली इस कार को मिली 28800% की ग्रोथ, लेकिन दूसरे मॉडल को सिर्फ 61 लोगों ने खरीदा

किआ सोनेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के फ्रंट में नई LED हेडलाइट्स दी गई है, जो डे-टाइम रनिंग लाइट्स से घिरी हुई हैं। जबकि कार में पीछे की तरफ दो C-शेप्ड के टेल-लैंप हैं जो एक LED लाइट बार से जुड़े हुए हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी में नए फ्रंट और रियर बंपर और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी मिलता है। कार की टक्कर मार्केट में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा और महिंद्रा XUV300 से होना है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख से 15.69 लाख रुपए तक है।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के पेट्रोल इंजन में 83hp का 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। वहीं, ग्राहकों को 120hp पावर वाला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। इसके अलावा, कार में 116hp पावर के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है जो तीन गियरबॉक्स ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।

क्रेटा-वेन्यू से पिटने वाली ये कार, हुंडई के सभी मॉडल पर पड़ी भारी; वरना, i20, ऑरा की कर दी हवा टाइट

किआ सोनेट फेसलिफ्ट में 10.25-इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। कार ADAS टेक्नोलॉजी से भी लैस है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी भी दी गई है। आपको कार के टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट में कॉर्नरिंग लैंप, एक 360-डिग्री कैमरा, कूल्ड फ्रंट सीटें, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एक बोस ऑडियो सिस्टम और सनरूफ भी मिलेगा।

ग्राफिक: नरेंद्र जिझोतिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *