Kharmas 2024 Date: खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर 2024 से हुई थी. शास्त्रों में खरमास की अवधि एक माह की मानी गई है. जब सूर्य मीन या धनु राशि में गोचर करते हैं तो इस राशि परिवर्तन के कारण खरमास शुरू हो जाता है.
अभी खरमास के कारण मांगलिक कार्य जैसे विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार, आदि सब पर रोक लगई हुई है. शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए लोगों को खरमास के खत्म होने का इंतजार है. आइए जानते हैं खरमास 2024 में कब समाप्त हो रहे हैं, किस दिन से शुरू होंगे मांगलकि कार्य.
खरमास 2024 कब समाप्त होंगे (Kharmas 2024 End Date)
खरमास की समाप्ति मकर संक्रांति को 15 जनवरी 2024 को होगी. सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास की अवधि खत्म हो जाती है. इस दिन से सूर्य उत्तर दिशा की ओर गमन करते हैं. मकर संक्रांति से सूर्य का प्रकाश तेज होने लगता है. इस दिन से देवी-देवताओं के दिन शुरू हो जाते हैं.
खरमास के बाद शुरू होंगे ये मांगलिक कार्य
खरमास की अशुभ अवधि 15 जनवरी को समाप्त होने के बाद सारे शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. मकर संक्रांति के बाद से देवशनयी एकादशी तक गृह प्रवेश, नए वाहन-भूमि की खरीदारी, विवाह, जनेऊ संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
खरमास के समापन पर जनवरी 2024 शुभ मुहूर्त
- विवाह मुहूर्त जनवरी 2024 – 16,17, 20, 21, 22, 27, 28, 30,31 जनवरी
- गृह प्रवेश मुहूर्त जनवरी 2024 –
- अन्नप्राशन मुहूर्त जनवरी 2024 – 17, 25, 31 जनवरी
- कर्णवेध संस्कार मुहूर्त जनवरी 2024 – 17, 18, 22, 25, 26, 31 जनवरी
- उपनयन संस्कार मुहूर्त जनवरी 2024 – 21, 26, 31 जनवरी
खरमास में क्यों नहीं होते शुभ काम
खरमास के दौरान सूर्य देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु या मीन में होते हैं. ऐसे में बृहस्पति और सूर्य दोनों का शुभ प्रभाव कम हो जाता है. सूर्य की गति धीमी हो जाती है और बृहस्पति के तेज कमजोर रहता है. मांगलिक कार्य में सफलता के लिए इन दोनों ग्रहों की शुभता बेहद जरुरी है, यही वजह है कि खरमास में शुभ काम नहीं होते.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.