Kennedy To Kill Anurag Kashyap Karan Johar Film Lost After Festival Premiere These Are In Queue For Release – Entertainment News: Amar Ujala

बीते साल कुछ ऐसी फिल्मों ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जिनके प्रीमियर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों हुए। इन फिल्मों के निर्देशकों, निर्माताओं ने भी फिल्मों के बारे में बढ़ चढ़कर बयानबाजी की लेकिन अविनाश अरुण निर्देशित फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ का बॉक्स ऑफिस पर जो हाल हुआ है, उसके बाद बाकी फिल्मों के निर्माताओं को तो जैसे सांप सूंघ गया है। इन पीआर हाइप वाली फिल्मों में करण जौहर से लेकर जी स्टूडियोज तक की बनाई वे फिल्में शामिल हैं, जिनका दर्शक आज भी सिनेमाघरों तक पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।




कैनेडी 

निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ का प्रीमियर 24 मई 2023 को कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ। सिडनी फिल्म फेस्टिवल, बुके ऑन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग हुई, जहां पर फिल्म की खूब तारीफें भी हुई। फिल्म में सनी लियोन और राहुल भट्ट लीड भूमिकाओं में हैं। लेकिन, इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की हिम्मत इसे बनाने वाली कंपनी जी स्टूडियोज अब तक नहीं जुटा पाई है। जी स्टूडियोज की पिछली फिल्म ‘जोरम’ का बॉक्स ऑफिस पर जो हश्र हुआ, उसके चलते इसका सिनेमाघरों तक पहुंच पाना अभी और मुश्किल लगने लगा है।


द बकिंघम मर्डर्स 

करीना कपूर की फिल्म ‘बकिंघम मर्डर्स’ का प्रीमियर 14 अक्टूबर 2023 को 67वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ। बीते साल मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई। हंसल मेहता इन दिनों ओटीटी के सबसे फेवरिट निर्देशक हैं, लेकिन उनके ही निर्देशन में बनी ये फिल्म रिलीज की वेटिंग लिस्ट में है। इस फिल्म में करीना कपूर खान ने ब्रिटिश-भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है, जिसे बकिंघमशायर में मारे गए एक बच्चे का मामला सौंपा जाता है। फिल्म का निर्माण करीना कपूर खान ने एकता कपूर और शोभा कपूर के साथ मिलकर किया है। लेकिन, फिल्म सिनेमाघरों तक कब पहुंचेगी, किसी को नहीं पता।

Vetrimaaran: अन्नापूर्णानी को ओटीटी से हटाए जाने पर वेत्रिमारन ने उठाए सवाल, फिल्म के समर्थन में कही यह बात


किल

निखिल नागेश भट्ट की फिल्म ‘किल’ का  48वें  टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ। फिल्म को लेकर ऐसी हाइप बनाई गई कि जैसे ये फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से भी ज्यादा वॉयलेंट फिल्म है। लेकिन, फिल्म को देश के सिनेमाघरों में पहुंचाने को लेकर कहीं कोई सुगबुगाहट तक नहीं चल रही है। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है। फिल्म की कहानी नई दिल्ली की एक्सप्रेस ट्रेन में घटती है जिसमें ब कुछ डाकू लूटपाट और अपहरण के इरादे से चढ़ते हैं।

‘हनुमान’ के शानदार प्रदर्शन से तेजा सज्जा उत्साहित, बोले- हम इसे भव्य रूप से पेश करना चाहते थे


आगरा 

अभिनेता राहुल रॉय की फिल्म ‘आगरा’ का प्रीमियर भी बीते साल कान फिल्म फेस्टिवल हो चुका है। डायरेक्टर्स फोर्टनाइट श्रेणी दिखाई गई इस फिल्म को मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म का पुरस्कार का पुरस्कार मिला। 28वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और 20वें हांगकांग एशियाई फिल्म महोत्सव में भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जहां निर्माताओं का दावा है कि फिल्म को खूब पसंद किया। कानू बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राहुल रॉय के अलावा मोहित अग्रवाल, रूहानी शर्मा, सोनल झा, आंचल गोस्वामी, विभा चिब्बर, प्रियंका बोस की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म भारत में कब रिलीज होगी, इसकी आधिकारिक घोषणा के आसार फिलहाल दिख नहीं रहे हैं।

इंडियन पुलिस फोर्स का गाना ‘बैरिया रे’ रिलीज, ईशा तलवार के साथ इश्क फरमाते दिखे सिद्धार्थ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *