नैरोबी (कीनिया): मैराथन विश्व रिकॉर्ड (Marathon World Record) धारी केल्विन किप्टम (Kelvin Kiptum Passed Away) की कीनिया (Kenya) में कार दुर्घटना (car Accident) में मौत हो गयी। वह इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार थे।
रविवार को हुई इस कार दुर्घटना में उनके कोच गेरवेस हाकिजिमाना की भी मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि रविवार देर रात हुई इस दुर्घटना में किप्टम गाड़ी चला रहे थे और उनकी कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गयी। किप्टम 24 साल के थे। उन्होंने एलीट मैराथन में तीसरी बार हिस्सा लेते ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अंतरराष्ट्रीय ट्रैक महासंघ विश्व एथलेटिक्स ने पिछले हफ्ते ही पिछले साल शिकागो मैराथन में बनाये गये उनके रिकॉर्ड को स्वीकृत किया था।
यह भी पढ़ें
उनकी मौत से दुखी कीनिया के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने बयान में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘वह अभी 24 साल का ही था। किप्टम हमारा भविष्य था।” पुलिस ने कहा कि उनके साथ कार में एक 24 वर्षीय महिला भी थी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें काफी चोट लगी है।
(एजेंसी)