Kedarnath: What Was The Last Message Of The Pilot Who Died In The Helicopter Crash, Know In This News – Amar Ujala Hindi News Live

loader


उत्तराखंड के केदारनाथ के पास गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह (37 वर्ष) की मौत हो गई। वे बीते 9 महीने से आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के लिए उड़ान भर रहे थे। हादसे में कुल 7 लोगों की जान गई है। राजवीर सिंह सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए थे और 14 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके थे। हादसे की जानकारी के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा है।




Trending Videos

Kedarnath: What was the last message of the pilot who died in the helicopter crash, know in this news

मृतक
– फोटो : अमर उजाला


आखिरी मैसेज के कुछ ही मिनट बाद हुआ क्रैश

रविवार सुबह करीब 5:20 बजे, राजवीर ने कंट्रोल रूम को आखिरी मैसेज भेजा था। उन्होंने कहा कि लैंडिंग के लिए लेफ्ट टर्न कर रहा हूं। इसके कुछ ही क्षण बाद हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश गौरीकुंड के घने जंगलों में हुआ। गढ़वाल रेंज के आईजी के अनुसार, सभी शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है। डीएनए जांच के बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।


Kedarnath: What was the last message of the pilot who died in the helicopter crash, know in this news

क्रैश से पहले की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला


4 महीने पहले बने थे जुड़वां बेटों के पिता

जयपुर के शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी राजवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका चौहान, जो स्वयं भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, 14 साल बाद पहली बार माता-पिता बने थे। चार महीने पहले उनके जुड़वां बेटे हुए थे। राजवीर के पिता गोविंद सिंह, जो बीएसएनएल से रिटायर्ड हैं, ने बताया कि हम पोतों के जलवा पूजन की तैयारियों में लगे थे। लेकिन आज की इस खबर ने सब कुछ खत्म कर दिया।

पढ़ें: 10वीं के बाद खुद की मजदूरी, लोगों के झूठे बर्तन धोकर पिता ने पाला परिवार…अब श्रवण ने रचा इतिहास


Kedarnath: What was the last message of the pilot who died in the helicopter crash, know in this news

जुड़वा बेटे
– फोटो : अमर उजाला


तीन हेलिकॉप्टरों में से एक हुआ हादसे का शिकार

परिवार को हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि तीन हेलिकॉप्टर एक साथ केदारनाथ गए थे, जिनमें से दो सुरक्षित लैंड कर गए, जबकि तीसरा जिसे राजवीर उड़ा रहे थे क्रैश हो गया।


.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *