Kedarnath Helicopter Crash Compensation: पिछले कुछ समय देखा जाए तो बेहद बुरा समय साबित हुआ है. खास तौर पर भारत में रहने वाले लोगों के लिए तो मानो कयामत ही टूट पड़ी है. 12 जून को एयर इंडिया का दर्दनाक विमान हादसा हुआ. जिसमें 265 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. तो वंही आज सुबह उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई.
इस हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में न सिर्फ इन लोगों के परिवार वालों ने अपने चाहने वालों को खोया. बल्कि इनमें से कई लोग ऐसे भी थे जो परिवार का पालन पोषण करने वाले थे. अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है. क्या हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो जाने पर हेलीकॉप्टर कंपनी की ओर से मुआवजा दिया जाता है. क्या हैं इसे लेकर नियम चलिए आपको बताते हैं.
इतना मिलता है मुआवजा
आपको बता दें भारत में में सभी हेलिकॉप्टर सेवाएं DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) की निगरानी में चलती हैं. और जो भी कंपनियां हेलीकॉप्टर की सेवाओं को ऑपरेट करती हैं. उन सबको विमानन बीमा करवाना जरूरी होता है. इस बीमा के तहत यात्रियों की मृत्यु या चोट की स्थिति में मुआवजा दिया जाता है. यह मुआवजा राशि आम तौर पर बीमा पॉलिसी पर निर्भर करती है. लेकिन नियमानुसार प्रति यात्री कम से कम 20 लाख रुपये तक का बीमा जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें: 4 नहीं अब इतने घंटे पहले पता चल जाएगा कि वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, रेलवे लाने जा रही नया नियम
वहीं अगर इस तरह के किसी मामले में कंपनी और पायलट की लापरवाही साबित होती है. तो फिर पर जुर्माने और अतिरिक्त मुआवजे की संभावना भी बनती है. सामान्य तौर पर हादसों के मामले में भी DGCA जांच करती है और दुर्घटना की रिपोर्ट आने के बाद ज़िम्मेदारी तय की जाती है. कई बार देखा गया है कि राज्य सरकारों की ओर से भी हादसों में मृत लोगों के परिवार वालों को सरकार मुआवजा देती है.
यह भी पढ़ें: कितनी बार करा सकते हैं आयुष्मान कार्ड से इलाज? जान लीजिए नियम
सभी विमान हादसों में मिलता है मुआवजा
उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन सभी को हेलीकॉप्टर कंपनी की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. आपको बता दें हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान क्रैश हादसे में मृत लोगों के परिजनों को एयर इंडिया की ओर से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा जिन यात्रियों ने अलग से इंश्योरेंस लिया होगा. उन्हें उसके तहत भी पैसे मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में खो जाए सामान तो कहां कर सकते हैं शिकायत, जान लें पूरा प्रॉसेस
.