Kbc Amitabh Bachchan Asked Contestant A Question About Helen In Kaun Banaega Crorepati

Kaun Banaega Crorepati 15: रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट हेलेन से जुड़ा एक सवाल पूछा, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. बिग बी ने हॉटसीट पर विराजमान ललित कुमार से 25 लाख रुपये का सवाल पूछा था, जिसपर वह अटक गए और गेम को बीच में ही छोड़ने का फैसला ले लिया. 

अमिताभ ने पूछा हेलेन से जुड़ा 25 लाख का सवाल
बता दें कि सवाल ये था कि ‘किस अभिनेत्री का जन्म म्यांमार में हुआ और वह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान परिवार के साथ भारत भाग आई थीं?’ वहीं आप्शन में सुलोचना, सुरैया, हेलेन और नादिरा थीं. लेकिन इस सवाल का जवाब ललित कुमार को नहीं पता था. इसलिए उन्होंने बिना रिस्क लिए गेम को छोड़ना सही समझा और अपने साथ 12.50 लाख रुपये की प्राइज मनी लेकर घर वाप गए.

बिग बी ने बताई पूरी कहानी
वहीं ललित कुमार के क्विट करने के बाद अमिताभ ने सही जवाब देते हुए बताया कि ‘हेलेन और उनका परिवार म्यांमार से भागकर आया था, जिसे पहले बर्मा कहा जाता था. इसके लिए उन्हें कई सारे पहाड़, झाड़ियां और नदियों को पार करके आना पड़ा. बर्मा पर जापानी कब्जे से बचने के लिए उन्हें 1943 में ऐसा करना पड़ा. वह हमारी फिल्म इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन गईं.’

बिग बी ने नम आंखों से कहा केबीसी को अलविदा
बता दें कि चार महीने से चलता आ रहा कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन भी खत्म होने जा रहा है. आज यानी 29 दिसंबर को इस शो का फिनाले है. ऐसे में पिछले 23 सालों से शो के साथ जुड़ते आ रहे अमिताभ बच्चन एक बार भावुक हो गए हैं. उन्होंने इस सीजन के आखिरी एपिसोड में नम आंखों से दर्शकों को अलविदा कहा.


ये भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 7 Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा है ‘सालार’ का तूफान, प्रभास की फिल्म ने एक हफ्ते में छाप डाले इतने करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *