KBC में 5 करोड़ जीते, एक पैसे का घमंड नहीं, साइकिल से पहुंचे सम्मान पाने, बदनाम हुए तो बताया जिंदगी का सच

हाइलाइट्स

KBC विजेता सुशील कुमार का चयन सरकारी शिक्षक के तौर पर हुआ.
उन्होंने कहा- मैंने कभी खुद को सेलिब्रिटी नहीं समझा.
केबीसी में मिली इनाम राशि बर्बाद होने की खबरों से इनकार किया.

KBC Winner Sushil Kumar: रियल्टी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन का सिलसिला पिछले 20 वर्षों से जारी है. इस दौरान कई खुदकिस्मत लोगों ने करोड़पति बनकर शोहरत हासिल की. इन्हीं में से एक रहे बिहार के सुशील कुमार, जो इस शो में 5 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले विजेता बने. उस वक्त जब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा था कि उनका सपना क्या है तो उन्होंने कहा कि वे IAS बनना चाहते हैं, लेकिन वक्त ने सबकुछ बदलकर रख दिया.

पिछले कुछ वर्षों में आई मीडिया रिपोर्ट्स में सुशील कुमार को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आईं, जिसमें उनके हालात को लेकर तरह-तरह के दावे किए गिए, लेकिन सुशील कुमार ने NEWS18 से बात करके हर सच बताया. जानिए किस हाल में हैं सुशील कुमार और अब क्या कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें- किसान पिता का अरबपति बेटा, 50 रुपये लेकर निकला था घर से, अब 10,000 करोड़ का कारोबार, देश-विदेश में काम और नाम

कहां हैं सुशील कुमार
2011 में प्रसारित सीजन में कौन बनेगा करोड़पति के 5वें संस्करण में सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये रकम जीतकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था. क्योंकि, यह रकम पहली बार शो में रखी गई थी इससे पहले विजेता को 1 करोड़ रुपये मिलते थे. बिहार के पूर्वी चंपारण से आने वाले सुशील कुमार, जब केबीसी में विजेता बने तो उन्हें कई रियल्टी शो ऑफर हुए. खास बात है कि उन्होंने कुछ शो में पार्टिसिपेट भी किया.  सुशील कुमार ने NEWS18 से बात करके बताया कि पिछले 12 वर्षों में उन्होंने कैसे-कैसे दिन देखे.

सवाल- मीडिया में खबरें थीं कि आप केबीसी में जीती गई पूरी रकम गंवा बैठे हैं?

सुशील कुमार– यह बिल्कुल गलत है. केबीसी से मिली इनाम की रकम से मैंने अच्छा जीवन व्यतीत किया और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल रहा. मैं लगातार सोशल वर्क के लिए एक्टिव रहता हूं. हमने चंपारण में बिना किसी एनजीओ की मदद से चंपा के 70,000 पौधे लगाए.

सवाल- सेलिब्रिटी से लेकर शिक्षक तक, आपका यह सफर कैसा रहा?

सुशील कुमार- KBC में 5 करोड़ जीतने के बाद मुझे काफी शोहरत मिली, लोग मुझे सेलिब्रिटी मानने लगे लेकिन मैंने खुद को कभी सेलिब्रिटी नहीं माना. मुझे याद है जब मैं केबीसी से जीतकर घर लौटा तो मेरे शहर में सम्मान के लिए एक कार्यक्रम रखा गया. मेरे रोड शो के लिए घर के बाहर 2 गाड़ियां लगाई गईं, लेकिन मैं अपनी सेकंड हैंड साइकिल लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा.

अपने जिंदगी के अनुभवों से सीखते हुए सुशील कुमार ने कहा कि खुद को तलाशते रहें. अपने अंदर की शख्सियत को पहचानें और इसी दिशा में आगे बढ़ते रहें. मुझे भले ही लोगों ने सेलिब्रिटी समझा लेकिन मैंने समाज की भलाई के लिए शिक्षक के पेशे को चुना.

बुरे वक्त से गुजरने के बाद सुशील कुमार की जिंदगी में साल 2023 जाते-जाते बड़ी खुशियां देकर गया. क्योंकि, उनका चयन मनोविज्ञान विषय के सरकारी शिक्षक के तौर पर हुआ. पिछले साल 26 दिसंबर को सुशील कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरा बीपीएससी टीचर 11- 12 में और 6 टू 8 का रिजल्ट आ गया. फिलहाल, सुशील कुमार टीचर्स ट्रेनिंग ले रहे हैं.

Tags: Amitabh Bachachan, KBC, KBC Winner, Sushil kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *