SRH vs MI Kavya Maran: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले को देखने पहुंची थी. काव्या की टीम हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन किया. उसने मुंबई को 31 रनों से हराया. इसके साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद काव्या मारन काफी खुश नजर आयीं. उन्होंने जीत के बाद खिलाड़ियों को बधाई दी. काव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल काव्या हैदराबाद के मुकाबलों को देखने अक्सर पहुंचती हैं. वे मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले के दौरान राजीव गांधी स्टेडियम में ही मौजूद थीं. उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौंसला भी बढ़ाया. काव्या मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने पर भी काफी खुश हुई थीं. उन्होंने हैदराबाद की जीत के बाद खिलाड़ियों को बधाई दी और खुशी जाहिर की. काव्या के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं.
हैदराबाद को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रनों से हराया था. लेकिन हैदराबाद ने शानदार वापसी की और मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की. हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने 277 रन बनाए. इस दौरान हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया. क्लासेन ने नाबाद 80 रन बनाए. अभिषेक ने 63 रन और हेड ने 62 रनों का योगदान दिया.
Her Smile Make Me Smile 😁🧡#KavyaMaran #SRH #IPL2024 #OrangeArmy pic.twitter.com/G1X01wv8S9
— Anil Chhetri 🇳🇵 (@Anil_Bluez) March 21, 2024
WHAT. A. MATCH! 🔥
Raining sixes and 500 runs scored for the first time ever in #TATAIPL 💥
Hyderabad is treated with an epic encounter 🧡💙👏
Scorecard ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#SRHvMI pic.twitter.com/hwvWIDGsLh
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
यह भी पढ़ें : SRH vs MI: हेड ने हैदराबाद के लिए जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, कुछ ही देर बाद अभिषेक ने तोड़ा रिकॉर्ड