Kaun Banega Crorepati Winner Sushil Kumar Who Won 5 Crore Became Bpsc Teacher In First Attempt

Kaun Banega Crorepati Winner Sushil Kumar: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में अब तक कई ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं जिन्होंने हर एक सवाल का जवाब देकर करोड़ों की रकम अपने नाम की. इसी में एक बिहार के रहने वाले सुशील कुमार भी हैं, जो कि  2 नवंबर 2011 को कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-5 में नजर आए थे. 

केबीसी में 5 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बने थे सुशील कुमार

सुशील कुमार केबीसी में 5 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतियोगी बने थे. उस समय सुशील ने शो में आकर बिग बी को बताया था कि उन्हें मनरेगा में कंप्‍यूटर प्रशिक्षक के तौर पर 6,000 महीने सैलरी मिलती थी. बिग बी ने केबीसी में उनसे 5 करोड़ रुपये के लिए 13 सवाल पूछे थे. 

बिग बी ने पूछा था ये सवाल

केबीसी में सुशील कुमार से बिग बी ने 5 करोड़ के लिए आखिरी सवाल पूछा जो था-  18 अक्टूबर 1868 को किस औपनिवेशिक शक्ति ने निकोबार द्वीप समूह के अधिकार अंग्रेजों को बेचकर भारत में अपनी भागीदारी समाप्त कर दी?

ऑप्शन-

A. बेल्जियम

B. इटली

C. डेनमार्क 

D. फ्रांस 

सुशील कुमार ने इस सवाल का जवाब पूरा लॉजिक लगाकर ऑप्‍शन-सी यानी डेनमार्क बताया था, जो कि एकदम सही निकला था. अमिताभ बच्चन ने भी सुशील कुमार के चतुराई और समझदारी को देखकर उन्हें असली ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’ बोल दिया था. 

केबीसी विनर ने अब कर दिया एक और कमाल

केबीसी में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. बता दें कि सुशील कुमार का सेलेक्शन बीपीएससी टीचर भर्ती के लिए हो गया है. अब वे अपने होम टाउन के सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाएंगे. सुशील ने 119वीं रैंक के साथ परीक्षा पास की है. बीपीएससी टीचर भर्ती फेज -2 के दूसरे चरण में सुशील का चयन हुआ है.

 

 

यह भी पढ़ें: Anupama फेम रूपाली गांगुली ने ट्रेंडिंग रील्स पर बा और डिंपी के साथ लगाए ठुमके, दिलकश अदाओं से लूटा फैंस का दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *