Katihar News: Criminals Shot Mla’s Nephew With Bullets; Death On Reaching Hospital – Amar Ujala Hindi News Live

Katihar News: Criminals shot MLA's nephew with bullets; Death on reaching hospital

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आई है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने MLA कविता देवी के भतीजे को गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज की दहलीज पर पहुंचते ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया। मृतक नीरज पासवान, मेयर शिवा पासवान मर्डर केस में नामजद आरोपी था और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था।

 

दरअसल, पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के संग्राम चौक ड्राइवर टोला इलाके की है। जहां हथियारबंद अपराधियों ने विधायक कविता देवी के भतीजे नीरज पासवान को गोली मार दी। आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

वहीं, कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद से वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार असलहे को भी बरामद किया गया है। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *