मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है। ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘आशिकी 3 का टाइटल अब चेंज हो गया है। खबर के मुताबिक ‘आशिकी-3’ अब ‘तू आशिकी है’ टाइटल से बनाई जाएगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं जबकि हीरोइन के रूप में सारा अली खान का नाम फाइनल किया जा चुका है। हालांकि इस दौर में एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का नाम भी शामिल है।
बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘तू आशिकी है’, साल 1981 में आई फिल्म बसेरा पर आधारित है। इस फिल्म में शशि कपूर, राखी और रेखा ने अहम भूमिका निभाई थी। भट्ट कैंप और टी-सीरीज के बैनर तले बनी ‘आशिकी’ ने अपने जबरदस्त गीत-संगीत के कारण दर्शकों के बीच जबरदस्त सफलता हासिल की थी।
यह भी पढ़ें
वहीं ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में। ये फिल्म भी सफल रही। जाहिर है ‘आशिकी’ सीरीज की तीसरी फिल्म से भी लोगों की जबरदस्त अपेक्षाएं जुड़ी हुई है। देखते हैं कार्तिक आर्यन इन अपेक्षाओं पर कहां तक खरे उतरते हैं? फिल्म ‘तू आशिकी है’ इस साल के अंत तक रिलीज होगी।