
डीके शिवकुमार(फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत सरकार ने भारत रत्न देने का एलान किया है। जिसको लेकर तमाम नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को केंद्र सरकार से सिद्धगंगा मठ के संत शिवकुमार स्वामी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। बता दें डीके शिवकुमार भी कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी है।
केंद्र से शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न देने की मांग- डीके शिवकुमार
बसवना बागेवाड़ी में बसवन्ना मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए भारत रत्न का स्वागत करता हूं, लेकिन मैं केंद्र से शिवकुमार स्वामी को भी भारत रत्न देने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि संत ने मानवता के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। उप मुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने संत को भारत रत्न देने के लिए पहले केंद्र को पत्र लिखा था, लेकिन फैसला केंद्र सरकार पर छोड़ दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री शिवकुमार स्वामी ने कहा कि उन्हें ‘भगवान’ माना जाता है। और उनके धर्मार्थ कार्यों के लिए कर्नाटक के प्रमुख लिंगायत समुदाय द्वारा उनका बहुत सम्मान किया जाता था। आध्यात्मिक नेता की जनवरी 2019 में 111 वर्ष की आयु में तुमकुरु में मृत्यु हो गई, जहां उनका मठ स्थित था।